अगर आप सिंगर नहीं होते तो क्या होते ?

मैँ अगर सिंगर नहीं होता तो अपने रियल स्टेट के फैमिली बिज़नेस में ही काम कर रहा होता। वैसे भी मैं अपनी जिंदगी में हुए एक हादसे की वजह से सिंगर बना हूं। 

 

-आपने सिंगिंग किस उम्र से शुरू की ?

मुझे बचपन से ही गाने का शौक था। मैँ गाने चलाकर उन पर रियाज़ करता था बस काम करने के लिए तब प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाया खैर देर आए दुरूस्त आए। 

– गाने के अलावा आपके क्या -क्या शौक है ?

मुझे कार-बाइक रेसिंग ,ऐडवेंचर ,लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद है। कभी-कभी समय मिलने पर टीवी और फिल्में भी देख लेता हूं। 

 

 

 

 

-आप किन फिल्मों में काम कर चुके है और आने वाली फिल्में कौनसी है ?

मैँ तेलगु मूवी ‘मालिनी एंड कंपनी में पूनम पाण्डे के साथ काम कर चुका हूं और अब हिंदी फिल्म क्राइम कंपनी में काम कर रहा हूं। 

 

-हमने सुना कि आपका पहला म्यूजिक एलबम आपकी रियल लाइफ की कहानी पर बनाया गया है ?

जी हां ये बिलकुल सच है मेरा पहला म्यूजिक एलबम मेरी कहानी को बयान करता है। मेरी जिंदगी में हुए हादसे की सच्ची घटना को मैने मेरे अल्फाज़ो में पिरो दिया है। 

 

-आपकी बातो में प्यार का रंग महसूस हो रहा है क्या कोई किस्सा जुड़ा है इसके पीछे ?

मैँ किसी को बहुत प्यार करता था और कुछ लोगो ने उसे मार दिया उसके बाद उसकी याद में मैँने लिखना शुरू किया और मेरा ये वीडियो भी मेरे प्यार को ही डेडिकेटेड है। 
 
 
 
 
 
-आपके लिए प्यार की क्या परिभाषा है ?
मेरे हिसाब से प्यार की कोई परिभाषा हो ही नहीं सकती प्यार तो सिर्फ एक एहसास होता है। 
 
 
 
 
 
 

हमारी गृहलक्ष्मियो के बारे में कुछ कहना चाहेंगे ?

महिलाओं की जिंदगी बहुत मुश्किल होती है। हर दिन उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। घर के काम से लेकर बच्चों को सम्भालना और फिर अगर वर्किंग है तो ऑफिस की दौड़ भी। इसीलिए मेरे हिसाब से सभी औरतो को बहुत प्यार देना चाहिए , उनका ध्यान रखे उन्हें सम्मान दे। 

 

 

महफूज खान का पहला म्यूजिक वीडियो जो उनकी जिंदगी की कहानी पर बनाया गया है –

YouTube video