
1— श्रीदेवी की ये तस्वीर उस समय की है जब वह दुबई में अपने पूरे परिवार के साथ भतीजे मोहित मारवा की शादी अटैंड करने गई थीं। ये तस्वीर श्रीदेवी की मौत के महज 2 दिन पहले यानी 22 फरवरी 2018 को अपलोड की गई थी। तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ बेहर खुश दिखाई दे रही हैं।

2— इसी दिन ही अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ भी श्रीदेवी ने अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन पर दस दिल के इमोजी बनाए थे। खुशी और श्रीदेवी इस तस्वीर में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं।

3— वहीं ये तस्वीर श्रीदेवी ने 21 फरवरी, 2018 को इंस्टा पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में श्रीदेवी और बोनी कपूर भतीजे मोहित मारवा और उनकी पत्नी अंतरा मोतिवाला के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें सभी अट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं।

4— ये तस्वीर 19 फरवरी 2018 को पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर में श्रीदेवी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। इसमें वह गोल्डन ड्रेस में दिख रही हैं।

