Silver Screen’s Iconic Proposals
Bollywood’s Most Iconic Proposals

Bollywood Iconic Proposal: बॉलीवुड हमेशा से ही दिल को छू जाने वाले खूबसूरत इमोशंस से भरे और यादगार प्रपोजल्स का मंच रहा है। ऐसे में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में रंग बिरंगे सीन्स और दिल को छू लेने वाले म्यूजिक के साथ प्यार का इजहार कोई फिल्म नहीं, बल्कि सच लगता है। और फिर बॉलीवुड फैंस के लिए इन जोड़ियों का प्यार और प्रपोजल का तरीका जिंदगी में प्यार जताने का तरीका बन जाता है। बॉलीवुड फिल्मों में कभी किसी को चुपचाप प्यार का इजहार करते तो कभी सबके सामने खुलेआम दिल की बात कहते हुए देखा है। ऐसे में इन फिल्मों ने सिखाया है कि सच्चे प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती है। इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों के बेस्ट और इकॉनिक प्रपोजल सीन लेकर आए हैं। जो सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद किए गए हैं।

ये हैं, सिल्वर स्क्रीन पर बॉलीवुड के मोस्ट इकॉनिक प्रपोजल

“बैंड बाजा बारात” में बिट्टू और श्रुति का प्यार

सुपरहिट फिल्म “बैंड बाजा बारात” में बिट्टू और श्रुति का प्रपोजल आज भी अनुष्का और रणवीर के फैंस को याद है। जिसमें शादी की प्लानिंग के दौरान उनके बीच कई उतार चढ़ाव आने पर भी आखिर में बट्टू अपने दिल की बात कह देता है। जिसमें बिट्टू श्रुति से कहता है, “तेरे बिना किसी चीज में मजा नहीं है, न चाय में, न चाउमीन में”। बिना दिखावे के दिल से निकली ये बात इस सीन को खास बनाती है। फिल्म में धीरे-धीरे दोस्ती का प्यार में बदलना इस फिल्म को इकॉनिक बना देता है।

“2 स्टेट्स” में अनन्या और कृष का मॉडर्न रोमांस

फिल्म “2 स्टेट्स” में कृष का अनन्या को किया गया इमोशनल प्रपोजल आज भी आलिया के फैंस को इमोशनल कर देता है। जहां कृष अचानक अनन्या के जॉब इंटरव्यू में पहुंच कर उसके पास बैठता है। और कहता है, कि वो उससे शादी करना। चाहता है। फिल्म के इस सीन में कृष का खुलकर अपने जज्बात दिखाना लोगों के दिल को छू जाता है। फिल्म 2 स्टेट्स में आज के रिश्तों की उलझनों और गहराई को बखूबी दिखाया है। इसीलिए ये पल दर्शकों के लिए इतना यादगार है।

“आयशा” में अर्जुन और आयशा का मेमोरेबल प्रपोजल

आयशा फिल्म के प्रपोजल सीन में आज के दौर की सोच को बेहद सादगी से दर्शाया गया है। जहां अर्जुन अपने प्यार का इजहार गहरे और सादगी भरे अंदाज में करता है। फिल्म के इकॉनिक प्रपोजल की कहानी यही है। कि इसमें कोई बड़े-बड़े वादे और दिखावे नहीं बल्कि दिल से निकली सच्ची बातें होती हैं। ये सीन यह साबित करता है कि प्यार जताने के लिए शोर नहीं, बल्कि सच्चाई और भावनाओं की गहराई काफी होती है। बिना दिखावे दिल में उतर जाने वाला ये प्रपोजल आज भी यादगार है।

“ये जवानी है दीवानी” में खास दिन पर बनी और नैना का प्रपोजल

फिल्म “ये जवानी है दीवानी” में नैना के लिए बनी का प्रपोजल वाकई दिल को छू लेने वाला है। न्यू ईयर की खास रात को बनी अपनी सारी इच्छाओं और सपनों की चाह छोड़कर सीधा नैना के दरवाजे पर खड़ा हो जाता है। इस सीन की खूबसूरती उसके सही वक्त में है। जहां बनी सालों की खुद की तलाश के बाद आखिरकार अपने प्यार को चुन लेता है। फिल्म ने दिखाया गया ये खूबसूरत पल इसलिए यादगार है। क्योंकि वह सिखाता है, कि कभी कभी दूरियों और अलग सपनों के बाद भी एक दूसरे के लिए रुके रहना ही प्यार होता है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...