Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान ने CM केजरीवाल को कहा- आप तो हुक्म करो!

अभी पिछले दिन ही खबर मिली थी शाहरुख खान ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की मदद के लिए काफी दान किया है। उन्होंने अलग-अलग जगह अपनी मदद पहुंचाई, जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार को भी डोनेशन दिया गया है।
अब जब दिल्ली और महाराष्ट्र के CM  को इस बारे में सुचना मिली तो उन्होंने ट्विटर पर शाहरुख को धन्यवाद किया। लेकिन जब धन्यवाद के बदले शाहरुख के जवाब में ट्वीट किया तो उन्होंने सबी लोगों का दिल ही जीत लिया।
बॉलिवुड किंग शाहरुख खान के दिल खोलकर दान देने पर महाराष्ट्र के सीएम ने शाहरुख को धन्यवाद कहा। शाहरुख ने ट्वीट करके उनको जवाब दिया और कहा कि भारत और भारतीय एक परिवार हैं।

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनको धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, शुक्रिया शाहरुख जी, इस मुश्किल घड़ी में आपका योगदान कई लोगों की जिंदगी संवारेगा। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, सर आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक यू मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयो और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे।

इसके बाद ‘आम आदमी पार्टी’ के ट्विटर हैंडल से भी मजेदार जवाब मिला। इसमें लिखा था, बादशाह को हुक्म नहीं करते, साथ में चक दे हैशटैग भी दिया।

इसके बाद शाहरुख के फैंस भी उनकी तारीफ में पीछे नहीं हैं। देखिए-
 

Gift this article