कहते है बेटियां पापा की बहुत लाडली होती हैं। यह बात काफी हद तक सच भी है। मां बेटी दोनों अच्छी फ्रैंड की तरह तो होती है लेकिन पापा और बेटी की बांडिंग को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।   पिता अपनी नन्ही सी बच्ची के लिए हर कुछ करने की चाह रखता है।

आज फादर्स डे है और आज के दिन आम हो या खास हर कोई अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर अपनी यादें और तस्वीरें शेयर करना चाहता है। ऐसे ही अपने प्यार और यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी ने।

रिद्धिमा कि यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाली है उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है पापा आई मिस यू, आई लव यू !उन्होंने पोस्ट के साथ 3 पिक्चर भी शेयर की है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीं हैं। रिद्धिमा ने अपने इस आफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के एक साथ वाली तस्वीर के कैप्शन में लिखा, हैप्पी फादर्स डे पापा, मैं आपको हमेशा याद करती हूं”। यही नहीं उन्होंने इंस्टास्टोरी पर भी कुछ भावुक पोस्ट किए हैं, जिन्हें देख हर कोई इमोशनल होये बिना नहीं रहता। 

उन्होंने एक और फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा, ‘हम आपको हर वक्त याद करते हैं पापा। कभी मैं सोचती हूं कि आप वापस आ जाओ, मगर मैं नहीं चाहती कि आप फिर तकलीफ देखो। मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हो। मैं दिल से आपको हमेशा प्यार और याद करती रहूंगी। जब तक हम दोबारा ना मिलें।

इंस्टाग्राम की इस पोस्ट के लिए रिद्धिमा को बहुत सी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और लोग बहुत सी मेमोरीज भी शेयर कर रहे हैं।  कई लोगों ने इस तस्वीर के जरिए ऋषि कपूर की यादों को ताजा किया है। 

रिद्धिमा कपूर साहनी ने  एक वीडियो भी पोस्ट किया है । योग दिवस पर अपने प्रशंसकों को मैसेज के जरिए स्वस्थ रहने के महत्व को समझाया है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “हैप्पी वर्ल्ड योगा डे! शांत रहें ,फिट रहें, घर में रहें और स्वस्थ रहें।।

https://www.instagram.com/p/CBqRW5EHTe4/?igshid=7l19yf7xzj5

यह भी पढ़ें-

पापा हैं तो कोई डर नहीं

योगा और मौखिक स्वास्थ्य