ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख अपनी फिल्मों या किसी भी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं रहने देते और उनकी एनर्जी इतनी हाई होती है कि वो फैन्स को एंटरटेन करने के लिए साड़ी पहनने से भी पीछे नहीं हटते। लेकिन अब तक उनके फैन्स को ये नहीं पता था कि शाहरुख को साड़ी बांधना सच में आता है। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने नई शो टेड टॉक्स इंडिया नी सोच में किया है।

दरअसल शाहरुख खान ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच‘ के होस्ट के रूप में टेलीविजन पर अपनी नई पेशकश से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और शो के दौरान लोगों को अपने बारे में दिलचस्प बातें भी बताते जा रहे हैं। इस शो के दौरान कई सारे प्रेरणादायक स्पीकर्स के साथ मिलने के बाद बॉलीवुड के किंग खान ने दर्शकों के साथ अपने अनुभव दिल खोलकर साझा किये हैं।

‘100 साड़ी पैक्ट’ नामक एक संगठन का संचालन करने वाली स्पीकर अंजु कदम ने जब महिलाओं की जीत की कहानियां साझा कीं, तो शाहरुख ने भी हंसते हुए कहा, “मैंने किसी हीरोईन से ज्यादा साड़ी के पल्लु के साथ रोमांस किया है!”
शाहरुख ने आगे बताते हुए कहा, “मैंने ‘मैं हूं ना’ में सुष्मिता सेन से प्यार किया था। मेरे सारे एक्सप्रेशन्स असली थे, क्योंकि वह बहुत अच्छी लग रही थीं।’ शाहरुख यही नहीं रुके, उन्होंने अपने हुनर के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मुझे साड़ी बांधना बहुत अच्छे से आता है।”
शाहरुख का ये शो रविवार, शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
ये भी पढ़े-
