Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor and Sridevi


Janhvi Kapoor: धड़क मूवी से अपने करिअर की शुरूआत करने वाला जाह्नवी को बेशक एक स्टारकिड होने का फायदा मिला। लेकिन हर फिल्म में उनकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर सकते। यही वजह है कि अब लोगों को सिर्फ उनमें श्रीदेवी का अक्स ही नहीं उनकी एक्टिंग भी जाह्नवी में दिखाई देती है।

मुझे हिंदी नहीं आती

एक्टिंग की शुरुआत शुरूआत करने से पहले उनका एक विडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें वे एक इवेंट में श्रीदेवी के साथ थीं। उनसे जब इवेंट में सवाल पूछा गया तो वह ढंग से हिंदी में जवाब तक नहीं दे पा रही थीं। उन्होंने कह भी दिया था कि मुझे हिंदी नहीं आती लेकिन भाषा को लेकर उन्होंने काफी मेहनत की। धड़क में वह मेवाड़ी बोलती नजर आईं। यहां तक कि मूवी के प्रमोशन के दौरान उनसे कहा गया कि वे मेवाड़ी बोलकर दिखाएं। उन्होंने जवाब दिया था-मन्ने मेवाड़ी आए छे

एक्टिंग का किया है कोर्स

जाह्ववी के लिए बेशक बॉलीवुड के रास्ते आसान थे। एक्टिंग की बात करें तो यह उन्हें विरासत में अपनी मां से मिली है। इसके बावजूद भी उन्होंने न्यूयॉर्क के द ली स्टारबर्गस थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई पूरी की है। स्कूूलिंग की बात करें तो वह उन्होंने मुंबई में धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है।

मिस्टर एंड मिसेज माही

उनकी अगली फिल्म की बात करें तो वह मिस्टर एंड मिसेज माही है। इस फिल्म के निर्दशक करन जौहर हैं। यह फिल्म ७ अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी होंगे। इसके अलावा बॉम्बे गर्ल,रण भूमि, गुड लक जैरी, दोस्ताना टू, तख्त आदी हैं।

श्रीदेवी नहीं चाहती थीं

जाह्नवी काफी भावुक किस्म की लडक़ी हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मां कभी नहीं चाहती थी कि मैं अभिनेत्री बनूं। हालांकि वह मेरी छोटी बहन को एक्टर बनते हुए देखना चाहती थी। इसकी वजह यह थी कि उन्हें लगता था कि इंडस्ट्री में मजबूत लोगों की जरूरत होती है। मैं उतनी मजबूत नहीं हूं। हालांकि वो मेरी पहली मूवी धडक़ रिलीज होने से पहले ही चल बसीं। लेकिन एक छोटा- सा हिस्सा देखा था फिल्म का। वह मेरी एक्टिंग से काफी खुश थीं।

जाह्नवी अपने स्टाइलिश लुक्स और फिटनेस की वजह से अक्सर लाइम लाइट में रहती हैं। हां लेकिन वह काफी भोले व्यवहार वाली लडक़ी हैं। उनके ब्यूटी सीक्रेट भी काफी सिंपल हैं। कभी वे चेहरे पर मलाई लगाने के टिप्स देती हैं तो कभी बताती हैं कि कैसे उनकी मां ने उन्हें सुंदर बने रहने के टिप्स दिए हैं। जैसे कि नाश्ते खाने के बाद जो भी फल बच जाएं उनसे चेहरे पर स्क्रबिंग करें।

कुछ ऐसे बिताती हैं दिन

जाह्नवी कहती हैं अभिनय करना मुझे संतोष देता है। यह हर बार बेहतर से बेहतरीन होता जाए इसके लिए मैं रोजाना एक फिल्म देखती हूं। जब तक आप बहुत अच्छा देखोगे या पढ़ोगे नहीं तो आप परफॉर्म कैसे अच्छा कर सकते हो। जिम से अपने दिन की शुरूआत करती हूं। यह मुझे ऊर्जा से भरता है।

वो करो जो दिल करे

एक इंसान अपने जीवन में तभी खुश रहता है जब वो वह काम करता है जो वह करना चाहता है। जाह्नवी कहती हैं कि मेरी मां चाहती थीं कि मैं और मेरी बहन अपने जीवन में खुश रहें। एक्टिंग में आने के बाद मुुझे अहसास हो रहा है कि मैं वाकई में खुश हूं। कई बार तो १६ से १७ घंटे भी काम करती हूं। मैं थकती नहीं इसलिए कर पाती हूं कि वह मेरा पैशन है।

अब पापा के करीब

अपनी मां की परछाई जाह्नवी एक एक्टर के तौर पर और एक बेटी के तौर पर काफी बड़ी हो गई है। कहती हैं मां का इस तरह चला जाना हम सभी के लिए एक सदमा है। लेकिन हां अब हम फैमिली के तौर पर एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं। पापा के साथ अब मैं बहुत समय बिताती हूं। उनसे बातें कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं।

Leave a comment