बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म ‘दबंग 3′ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसी के साथ उनका ऑन लाइन प्रमोशन भी शुरू हो चुका है। आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी रज्जो के अवतार में बहुत सी फोटोज शेयर कर रही हैं।
इनके अलावा सोनाक्षी ने स्टाइलिश लहंगे पहने हुए भी तस्वीरें शेयर की है जो कि वेडिंग अटेंड करने के लिए परफेक्ट है।
तो चलिए नजर डालते हैं सोनाक्षी की कुछ स्टाइलिश ट्रेडिशनल और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स पर। जिनसे देख आप अपने लिए आइडिज ले सकती हैं और शादी में अपना फैशनेबल अंदाज झलका सकती हैं।
सोनाक्षी की फ्लोरल प्रिंट और फ्रिल डिजाइन वाली यह साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है।
सोनाक्षी की वाइट कैप साड़ी भी काफी खूबसूरत औऱ यूनिक लुक में हैं। अगर हट कर लुक चाहिए तो इस तरह के स्टाइल में साड़ी खरीदें।
ब्लैक शिमरी लहंगा, इन दिनों शिमर फैशन ट्रेंड में हैं चाहे आप इसमें लहंगा पहनें या फिर साड़ी। आप दोनों में सोनाक्षी की तरह कमाल की लग सकती हैं।
View this post on InstagramShimmery diwali night! Styled by @mohitrai @miloni_s91 (tap for deets) hair by @themadhurinakhale ❤️
पीच कलर ओर रंगों से हट कर है। जिसमें काफी खूबसूरत लुक आता है। सोनाक्षी का यह लहंगा काफी प्यारा आप भी ऐसा कुछ ट्राई कीजिए।
सोनाक्षी का यह इंडो वेस्टर्न लुक कमाल का है। साथ ही काफी यूनिक भी है, इस तरह के लुक के लिए आप ऐसी एसेसरीज और हेयर स्टाइल जरूर करें।
