कमाल की बात यह है कि यह शॉर्ट फिल्म हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बहुत पसंद आई है। उन्होनें इस मूवी की जमकर तारीफ की है।

जमकर की तारीफ कही यह बात-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शॉर्ट फिल्म को देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की । उन्होनें कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का इससे अच्छा उदाहरण कोई और हो ही नहीं सकता और मजे की बात तो यह है कि इस फिल्म की शूटिंग हर कलाकार ने अपने घर से की है। इसलिए आप इस शॉर्ट फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखें और घर में रहने के लिेए प्रेरित हो और दूसरों को भी प्रेरित करें।

कई बड़े सितारों ने मिलकर बनाई एक मिनिंगफुल फिल्म-

लॉक डाउन के दिनों में लगातार फिल्मी सितारे धनराशि की सहायता करने के साथ-साथ वीडियोज बना और सोशल साइट्स पर एक्टिव हो लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। इसी सिलसिले में बीते दिनों एक शॉर्ट मूवी अमिताभ बच्चन सहित साउथ के कई बड़े एक्टर्स ने मिलकर बनाई है। फिल्म सोशल डिस्टेंसिंग का एक स्ट्रांग मैसेज देती हुई नजर आती है। बिग बी के साथ-साथ बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणवीर और आलिया, पंजाब के मशहूर एक्टर सिंगर दलजीत, प्रियंका चोपड़ा, साउथ के देवता कहे जाने वाले रजनीकांत, चिरंजीवी सरीखे कई बड़े सितारे इस मूवी में नजर आये हैं। सभी ने अपने बेहतरीन एक्टिंग के दम पर मूवी को और भी बेहतरीन बना दिया है।

अन्त में अमिताभ ने कहा “घर में रहें सुरक्षित रहें”-

इस मूवी के अन्त में बिग बी यह बताते हुए नजर आते हैं कि हममें से कोई भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर नहीं गया। सभी ने अपने- अपने घरों से ही अपने हिस्से की शूटिंग की है। आप भी घर में रहे सुरक्षित रहें। क्योंकि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं इस महामारी से लड़ने का। खुद भी सुरक्षित रहे अपने अपनों को भी सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़िए- 

आखिर क्यों इस एक्ट्रेस की भाभी लॉकडाउन में घर पर दुल्हन बन कर बैठी?

‘किंग’ की तरह मदद करने आगे आए शाहरुख खान, फैंस बोले- असली हीरो

OMG! क्या काजोल और उनकी बेटी को हो गया ‘कोरोना वायरस’, अजय देवगन ने बताई सच्चाई