‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी बनकर मशहूर हुई शिल्पा शिंदे भले ही फिलहाल टीवी पर न दिखेें, लेकिन आप उनको इंटरनेट पर जरूर देख सकते हैं। जी हां, जल्द ही शिल्पा शिंदे एक वेब ट्रेवल शो में देश के ऐसे डेस्टिनेशन्स पर घूमती दिखेंगी जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं।

‘स्टाइल इन द सिटी’ नामक इस वेब सीरीज के निर्माता साजिद सिद्धू शिल्पा के अच्छे दोस्त हैं। इस शो में शिल्पा के अलावा ‘थपकी प्यार की के अंकित बठला भी दिखेंगे। शो में 15 कन्टेस्टेन्ट भी होंगे। शो की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़े-

जल्दी ही ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में नज़र आएंगी परिणीति

क्या आप जानते है कौन होंगे इस बार झलक के प्रतियोगी

आलिया को प्यार का पाठ पढ़ाएंगे शाहरुख

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।