बच्चे ने आंगनवाड़ी में मांगा चिकन फ्राई, सरकार ने मेन्यू बदलने का किया ऐलान
केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप जरूर हैरान हो जाएंगे। केरल के एक आंगनवाड़ी में एक छोटे बच्चे ने उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की डिमांड कर दी।
Kerala Anganwadi Food : केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप जरूर हैरान हो जाएंगे। केरल के एक आंगनवाड़ी में एक छोटे बच्चे ने उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की डिमांड कर दी। इस का क्यूट-सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि राज्य सरकार के मंत्री की नजर में भी आ गया और बच्चे की इस डिमांड के बाद अब आंगनवाड़ी के खाने के मेनू में बदलाव किया जा सकता है।
वीणा जॉर्ज ने फेसबुक पर खुद शेयर किया वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को स्वास्थ्य एंव महिला और बाल कल्याण मंत्री वीणा जॉर्ज ने खुद अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया हुए कहा कि बच्चे की मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही आंगनवाड़ी में दिए जाने वाले खाने के मेनू की समीक्षा करेगी, ताकि बच्चों को बेहतर पोषण मिल सके।
आंगनवाड़ी में मिलेगा बिरयानी और चिकन फ्राई
दरअसल, सोशल मीडिया पर रिजुल एस सुंदर नाम के बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रह है। सुंदर को प्यार से घरवाले शंकु कहते है। वायरल वीडियो में हेलमेट पहने हुए एक छोटा बच्चा अपनी मां से कहता है, “मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए.” उसकी मां ने बताया कि जब शंकु घर पर बिरयानी खा रहा था, तब उसने यह मांग की, जिसे उसने वीडियो में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो वायरल हो गया और कई लोग शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई देने की पेशकश करने लगे।
यूजर्स ने किया बच्चे को सपोर्ट
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने शंकू को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश करने के लिए फोन करने लगे। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने भी बच्चे के इस मासूम अनुरोध का समर्थन किया। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि सरकार को जेलों में दोषियों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता को घटाना चाहिए और बच्चों के लिए आंगनवाड़ियों में बेहतर खाना उपलब्ध कराना चाहिए।
मेनू में होगा बड़ा बदलाव
मंत्री वीना जॉर्ज ने शंकू, उसकी मां और आंगनवाड़ी स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा- “बच्चे के इस सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेन्यू की जांच की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ियों में बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के लिए कई प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं।

आंगनवाड़ियों में शुरू अंडे और दूध की सुविधा
इसके साथ ही मंत्री ने आगे कहा कि सरकार के तहत आंगनवाड़ियों में अंडे और दूध की सुविधा भी सफलतापूर्वक शुरू की गई है। महिला और बाल विकास विभाग के समन्वय से स्थानीय निकाय आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं।यह सफलतापूर्वक चल रही है।
दिसंबर में 12 बच्चे हो गए थे बीमार
बता दें कि बीते साल दिसंबर 2024 में एर्नाकुलम जिले की एक आंगनवाड़ी में 12 बच्चे और एक कर्मचारी कथित तौर पर भोजन विषाक्तता के कारण बीमार हो गए। अधिकारियों को संदेह था कि दूषित पानी भोजन विषाक्तता का कारण हो सकता है।
