Akshay Kumar reveals the ‘only thing in common’ with Twinkle Khanna
Akshay Kumar reveals the ‘only thing in common’ with Twinkle Khanna

Overview: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की अलग-अलग सोच, लेकिन एक ही धड़कन

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भले ही आदतों और स्वभाव से "पोल्स अपार्ट" हों, लेकिन उनका रिश्ता इस बात का सबूत है कि अलग-अलग सोच और लाइफस्टाइल के बावजूद प्यार, सम्मान और साझा हास्यबोध रिश्ते को मजबूत बनाए रखते हैं।

Akshay Kumar and Twinkle: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज़ और हास्य-प्रवृत्ति के लिए मशहूर हैं। अक्षय ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि भले ही दोनों की सोच और आदतें बिल्कुल विपरीत हों, लेकिन फिर भी उनके रिश्ते की नींव एक खास समानता पर टिकी है।

‘हम दो ध्रुव जैसे अलग हैं’ – अक्षय कुमार

अक्षय ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी और ट्विंकल की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। जहां वे सादगी और अनुशासन के समर्थक हैं, वहीं ट्विंकल बेहद मुक्त-ख्याल और निडर स्वभाव की हैं। अक्षय के मुताबिक, यही फर्क उनके रिश्ते को और मज़बूत बनाता है।

ट्विंकल की तेज़-तर्रार सोच बनाम अक्षय का शांत स्वभाव

अक्षय कुमार अक्सर अपनी लाइफ को सादा और समयबद्ध रखना पसंद करते हैं। सुबह जल्दी उठना, नियमित एक्सरसाइज़ और रूटीन उनका हिस्सा है। दूसरी ओर, ट्विंकल का व्यक्तित्व रचनात्मक और तर्कपूर्ण है। वह अक्सर मुद्दों पर बेबाक राय रखती हैं और किताबों की दुनिया में डूबी रहती हैं।

‘सिर्फ यही है हमारी कॉमन बात’

अक्षय ने खुलासा किया कि दोनों में केवल एक चीज़ कॉमन है – उनका हास्यबोध। दोनों किसी भी गंभीर स्थिति को भी मज़ाक में बदल सकते हैं और यही गुण उनके रिश्ते में ताजगी बनाए रखता है।

फर्क ही है रिश्ते की खूबसूरती

अक्षय मानते हैं कि अगर दोनों बिल्कुल एक जैसे होते, तो शायद रिश्ता इतना रोमांचक नहीं होता। विपरीत स्वभाव होने से दोनों एक-दूसरे को बैलेंस करते हैं। यही कारण है कि इतने सालों बाद भी उनका बंधन पहले की तरह मजबूत है।

फैंस के लिए कपल गोल्स

अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी उन कपल्स के लिए प्रेरणा है, जो सोचते हैं कि रिश्ते चलाने के लिए पूरी तरह समान होना ज़रूरी है। असल मायने में, प्यार और आपसी सम्मान ही सबसे बड़ा आधार है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...