इसमें कोई दोमत नहीं है कि, बॉलीवुड में टैलेंट का भण्डार है। बॉलीवुड के हर एक्टर और एक्ट्रेस में वो खूबी है जिसे देख कर कोई भी बॉलीवुड का फैन हो जाएंगे। बॉलीवुड की मूवीज की बात की जाए तो मूवीज में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी से लेकर इमोशनल तक हर एक चीज कमाल की होती है। साथ ही बॉलीवुड स्टार्स अपने कैरक्टर में इतना लीन हो जाते है कि उन्हें सिर्फ अपना काम दिखता है।

 

साड़ी, एक इंडियन वियर है जिसे आमतौर पर महिलाएं पहनती है। लेकिन कभी आपने ये सोचा है जब कोई पुरुष साड़ी पहने तो कैसा लगेगा, और अगर यही साड़ी बॉलीवुड के मेल सुपरस्टार्स पहने तो आपके क्या रिएक्शन होंगे? आपको बता दें कि, बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता है जिन्होंने अपने साड़ी लुक्स से सबका दिल जीता है। आए दिन हीरोइन के साड़ी लुक्स पर तो हम बात करते हैं लेकिन मत भूलिए, बॉलीवुड और टीवी में इसी साड़ी को पहन कुछ ने बनाई अपनी पहचान तो किसी ने छोड़ी अपनी छाप। कौन हैं वो एक्टर, आइए जाने:

 

गोविंदा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर गोविंदा का। ऐसा कोई भारतीय नहीं होगा जिसने फिल्म आंटी नं 1 नहीं देखी। आपको बता दें कि, आंटी नं 1 में गोविंदा ने महारानी साहिबा के रोल में पिंक साड़ी, हरे ब्लाउज, गजरा और जूलरी से सबका दिल जीत लिया था। ‘अपने जिगर को थाम के बैठो … कि आई अब आंटी की बारी..’! इस गाने में साड़ी पहन कर गोविंदा ने जो ठुमके लगाएं थे वो हर किसी के बस की बात नहीं। लेकिन गोविंदा ने अपने इस अंदाज से सबके दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है। गोविंदा के इस लुक की तारीफ आज भी हर एक इंसान करता है।

 

मनोज बाजपाई

मनोज बाजपाई बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। मनोज बाजपाई ने अब तक हर तरह के रोल निभाए है और हर एक रोल में उन्होंने सबका दिल जीता है। चाहे वो डैशिंग लुक हो या फिर साड़ी लुक, मनोज बाजपाई अपने हर लुक से सबको घायल कर ही देते है। वहीं बीते साल रिलीज़ हुई फिल्म “सूरज पे मंगल भारी” में मनोज बाजपाई ने साड़ी लुक ट्राई किया था। इस मूवी में मनोज बाजपाई ने कई किरदार निभाए है लेकिन जनता के द्वारा उनका महाराष्ट्रीयन महिला का किरदार खूब पसंद किया गया।

 

कमल हसन

कमल हसन एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने एक्टिंग के साथ साथ पॉलिटिक्स में भी खूब नाम कमाया है। कमल हासन आज पॉलिटिक्स में शुमार हैं वहीं एक वक्त था जब उन्होंने हमें अपने चाची वाले अंदाज से खूब हंसाया था। साल 1997 में आई कॉमेडी फिल्म चाची 420 में कमल हसन ने सिर्फ साड़ी ही नहीं पहनी बल्कि पूरी मूवी में वह एक आदर्श गृहिणी की भूमिका निभाई थी। गवर्नेस की भूमिका में जिस परफेक्ट स्टाइल में पूरी मूवी में वह साड़ी पहन कर दर्शकों को हंसाते रहे वह हर किसी के बस की बात नहीं।

 

अक्षय कुमार

“खिलाड़ी” के फैन्स ने कभी नहीं सोचा होगा कि अक्षय कुमार अपनी मूवी के लिए कभी साड़ी लुक भी अपनाएंगे। लेकिन हाल ही में आई मूवी “लक्ष्मी” में अक्षय कुमार का यह लुक ने सबके दिलों पर खूब छाया। ओटीटी पर रिलीज हुई जिसमें अक्षय कुमार के लक्ष्मी वाले लुक के खूब सराहा गया। फिल्म के रीलीज़ होने से पहले ही अक्षय अपने लुक के कारण बहुत चर्चा में रहे। साड़ी के साथ प्रॉपर श्रृंगार में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया। इस मूवी में अक्षय कुमार ने साड़ी पहन कर न सिर्फ सबको हंसाया बल्कि एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया।

 

आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी नेकदिली और अभिनय को लेकर हमेशा चर्चित रहते है। आयुष्मान खुराना अपनी हर फिल्म में एक अलग और पहले से ज़्यादा चैलेजिंग किरदार में दिखते हैं। वहीं आपको बता दें कि, आयुष्मान खुराना लड़की की आवाज़ निकाल लेते है। इसका प्रदर्शन उन्होंने अपनी फिल्म “ड्रीम गर्ल” में ही कर दिया है। वहीं इस मूवी में उनकी लड़की की आवाज को तो लोगों ने पसंद किया ही साथ ही उन्हें इस मूवी में सीता मैया के किरदार में भी खूब सराहा। सिर्फ मूवी में ही नहीं बल्कि आयुष्मान ने मूवी के प्रमोशन में भी साड़ी पहने नजर आए थे।

 

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने कई तरह का किरदार निभाया है। वही एक फिल्म में तो उन्होंने लोगों को एंटरटेन करने के लिए साड़ी भी पहनी थी। अमिताभ बच्चन ने फिल्म “लावारिस” के गाने ‘मेरे अंगने में’ मे लहंगे से लेकर साड़ी पहने नजर आए थे। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था और साथ ही अपने लुक्स से अमिताभ ने लोगों का काफी मनोरंजन भी किया था।

 

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com