इम्तियाज़ अली निर्देशित फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के लीड कैरेक्टर्स हैरी और सेजल की भूमिका में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को दर्शक एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं। ये फिल्म रिलीज़ तो 4 अगस्त केा होगी, लेकिन इसके मिनी ट्रेलर्स और विडियो सॉन्ग्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी और इनकी केमिस्ट्री बिलकुल फ्रेश है। हालांकि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभी तक 2 ब्लॉक बस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं- ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’।
जब हैरी मेट सेजल इम्तियाज़ अली की वही फिल्म है जिसका नाम शुरू में द रिंग रखा गया था। गौरतलब है कि फिल्म में अनुष्का एक गुजराती लड़की की भूमिका में हैं जो यूरोप टूर में जाती है और उसका एंगेजमेंट रिंग खो जाता है। शाहरुख फिल्म में एक गाइड की भूमिका में हैं। अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि उनका किरदार उन्हें बेहद रोमांटिक लगता है और अब तक उन्होंने जितने भी राज और राहुल के किरदार किए हैं वो अगर ज्यादा मैच्योर होते तो हैरी जैसे होते।
ये फिल्म इस साल की बहुप्रतिक्षित बड़ी बजट फिल्मों में से एक है और इस फिल्म की शूटिंग देश में पंजाब के अलावा कई यूरोपियन देशों में हुई है।
प्रमोशन के लिए निर्माताओं ने शाहरुख की पिछली फिल्मों की ही तरह इस फिल्म के लिए भी यूनीक प्रोमोशनल आइडिया यूज़ किया है और शाहरुख खान ने अपने सोशल अकाउन्ट्स पर फिल्म के कई मिनी ट्रेलर्स शेयर किए हैं। देखिए-
फिल्म के ट्रेलर के पहले फिल्म के मिनी ट्रेलर्स रिलीज़ किए गए और कुछ वीडियो सॉन्ग। बीच-बीच में इन दोनों ने कभी सेजल वेव को ट्रेंड बनाया तो कभी शाहरुख और अनुष्का के बीच की बातचीत से लोगों की बेसब्री को बढ़ाया गया।
अब देखना ये है कि अब तक लगाता 7 हिट फिल्में दे चुके इम्तियाज़ अली इस फिल्म के साथ दर्शकों को क्या नया देते हैं।
ये भी पढ़े-
