करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर अपने जन्म के दिन से ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है। इधर उसकी एक भी फोटो इंटरनेट पर किसी ने डाली नहीं कि वो तुरंत वायरल हो जाती है। हाल ही में तैमूर की ऐसी ही एक फोटो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस फोटो में तैमूर ने कुर्ता पहना है और अकेले बैठा दिख रहा है।
गौरतलब है कि जबसे तैमूर की ये फोटो वायरल हुई है तब से ही लोग उसके लुक को सैफ से कंपेयर कर रहे हैं। अब तक करीना हमेशा कहती आई हैं कि तैमूर में कपूर खानदान के जींस हैं और इसलिए वो बहुत हैंडसम है, लेकिन तैमूर के इस फोटो के देखकर हम तो यही कहेंगे कि बेबी तैमूर के लुक्स में दादा और नाना घराने के सारे अच्छे फीचर्स मौजूद हैं और उसका अंदाज़ किसी नवाब से कम नहीं है।
वैसे हाल ही में सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर को किसी नॉर्मल बच्चे की ही तरह ट्रीट किया जाना चाहिए और उन्हें लगता है कि मीडिया पैपरैज़ी का कल्चर हमारे यहां बिगड़ता जा रहा है। सैफ ने एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो तैमूर का फोटो किसी सुपरस्टिशन की वजह से नहीं, बल्कि सुरक्षा की लिहाज से शेयर नहीं करते।
बहरहाल, करीना इन दिनों ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जबकि सैफ की आने वाले दिनों में तीन फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। सितम्बर में सैफ की ‘कालाकांदी’ रिलीज़ होगी जबकि अक्टूबर ‘शेफ’ रिलीज़ होगी।
