कोरोना वायरस अब वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। एक ओर जहां कल हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जनता क्फर्यू करने की अपील की है वहीं दूसरी ओर बहुत सारे फिल्मी सितारे भी अपने तरीके से इस महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी बेहद ही चुटीले अंदाज में एक वीडियो बना लोगों को इस गंभीर महामारी से सर्तकता बरतने के लिए जागरूक किया है।
कोरोना का ये पंचनामा है बहुत इफेक्टिव-
इन दिनों यह अपकमिंग सुपर टैलेन्टेड एक्टर कोरोना को लेकर काफी ही जागरूक हैं। इन्होनें सोशल साइट्स पर एक वीडियो के जरिए जबरदस्त तरीके से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया है। इन्हीं की एक फिल्म जिसमें इन्होनें प्यार को लेकर लगातार पांच मिनट तक लड़कियों के बारे में बेहद ही रोमांचक तरीके से एक से बढ़कर एक फनी बातें मजाकिया अंदाज में कही थी जिसको लोगों ने काफी पसंद भी किया था। कुछ इसी अंदाज में इस बार भी इन्होनें एक बेहद गंभीर मसले को वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है और यह मसला कुछ और नहीं “कोरोना” का है। जिससे आज सारा देश कहीं ना कहीं जूझ रहा है। ना कि सिर्फ देश स्तर पर बल्कि विश्व स्तर पर भी लोग इस वैश्विक महामारी से परेशान हैं।
लोगों को चुटीले अंदाज में दे डाली हिदायतें-
उन्होनें ऑफिस गोइंग हो या कोई भी हर वो आम इंसान जो इस महामारी को हल्के में ले रहा है उसे ये हिदायतें दे डाली हैं कि कुछ दिनों तक जब तक यह महामारी फैली हुई है सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए। जितना हो सके घर में अपने अपनों के बीच अपना समय बितायें, डिस्को-पार्टी ना करें, वर्क टू होम करें, सफाई का ध्यान रखें। उन्होनें यही सारी बातें बहुत ही चुटकीले अंदाज में कही हैं जिससे यह वीडियो बहुत ही मनोरंजक बन बैठा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और यह बहुत ही तेजी से सोशल साइट्स की दुनिया में वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े-
