इस साल मार्च के बाद आएगा ‘अक्टूबर’….सही पढ़ा है आपने, लेकिन हम यहां अक्टूबर महीने की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं वरुण धवन और मॉडल बनीता संधू की फिल्म ‘अक्टूबर’ की। इस फिल्म से मॉडल बनीता संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बनीता यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली हैं। ये फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होगी।
 
देखिए वीडियो-
 



ये भी पढ़े-

जानिए क्यों पद्मावत की टीम कह रही है अक्षय को थैंक्स

अपने कलेक्शन में शामिल कीजिए बॉलीवुड लेडीज़ की तरह ये स्लोगन पर्स

अनुष्का शर्मा पर चढ़ा प्रेत का साया, देखिए वीडियो