वैसे स्वरा के जिन फैन्स को उनकी इस फिल्म का नाम समझ नहीं आया उनको बता दें कि ‘निल बटे सन्नाटा’ आमतौर पर नॉर्थ इंडिया में कुछ नहीं या शून्य के अर्थ को समझाने के लिए बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल किया जाता है।
इस फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी हैं और फिल्म में स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म की कहानी महिला प्रधान है। स्वरा के अलावा इस फिल्म में रत्ना पाठक, पंकज त्रिपाठी और रिया भी दिखेंगी।

फ़िल्म के निर्माता आनंद एल राय ने अब तक ‘तनु वेड्स मनु’ , ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ और ‘रांझणा’ जैसी हिट फिल्मों में भी नॉर्थ इंडिया में फिल्माया है। इस फिल्म के पोस्टर में स्वरा की साड़ी पहनने के अंदाज से ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म की कहानी भी नॉर्थ इंडिया से जुड़ी है।
फ़िल्म का ट्रेलर 21 मार्च को लॉन्च किया जायेगा ।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
