अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ पहले 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ से क्लैश से बचने के लिए फिल्म  के निर्माताओं ने फिल्म को होली पर रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। और इस बात की घोषणा उन्होंने फिल्म के नए पोस्टर और मोशन पोस्टर के साथ किया है। 

इस फिल्म का निर्माण क्रिआर्ज एंटरटेन्मेंट और अनुष्का शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स ने मिलकर किया है और अनुष्का के अलावा फिल्म में परम ब्रता और प्रेरना अरोड़ा मुख्य भूनिका में दिखेंगी। 

 



 

फिल्म के पोस्टर को देखकर लगता है कि फिल्म में अनुष्का के किरदार पर किसी बुरी आत्मा का साया है। मंगलवार रात अनुष्का ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया था। इस वीडियो में अनुष्का की आंखों को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो शून्य में देख रही हों और देखते ही देखते उनकी आंखें और चेहरे पर खून नज़र आने लगता है। 



 

इस फिल्म के पोस्टर और मेशन पोस्टर को देखकर आपको एक बार भी ऐसा नहीं लगेगा कि फिल्म को हॉरर बनाने के लिए किसी चीज़ को ओवर करके दिखाया गया और यही बात है कि हॉरर सेग्मेंट में लोगों की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।