अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ पहले 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ से क्लैश से बचने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को होली पर रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। और इस बात की घोषणा उन्होंने फिल्म के नए पोस्टर और मोशन पोस्टर के साथ किया है।
इस फिल्म का निर्माण क्रिआर्ज एंटरटेन्मेंट और अनुष्का शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स ने मिलकर किया है और अनुष्का के अलावा फिल्म में परम ब्रता और प्रेरना अरोड़ा मुख्य भूनिका में दिखेंगी।
#HoliWithPari @OfficialCSFilms @paramspeak #PrernaaArora #KarneshSharma @kriarj #ArjunNKapoor @poojafilms https://t.co/aMePVg992G pic.twitter.com/lTrXywsWSo
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 10, 2018
फिल्म के पोस्टर को देखकर लगता है कि फिल्म में अनुष्का के किरदार पर किसी बुरी आत्मा का साया है। मंगलवार रात अनुष्का ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया था। इस वीडियो में अनुष्का की आंखों को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो शून्य में देख रही हों और देखते ही देखते उनकी आंखें और चेहरे पर खून नज़र आने लगता है।
Sweet dreams guys… #HoliWithPari https://t.co/aMePVg992G
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 9, 2018
इस फिल्म के पोस्टर और मेशन पोस्टर को देखकर आपको एक बार भी ऐसा नहीं लगेगा कि फिल्म को हॉरर बनाने के लिए किसी चीज़ को ओवर करके दिखाया गया और यही बात है कि हॉरर सेग्मेंट में लोगों की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
