मेकअप दिखेगा खूबसूरत, इस तरह करें हाइलाइटर का इस्तेमाल: Face Highlighting Tips
Face Highlighting Tips


Face Highlighting Tips: अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप इस तरह का हो कि लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएं, तो जरूरी है कि आप अपने मेकअप में हाइलाइटर का इस्तेमाल करना ना भूलें। दरअसल, आजकल सभी महिलाएं अपने मेकअप में हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं, जो न सिर्फ उनके फेस फीचर को निखारता है बल्कि चेहरे पर ग्लो भी बढ़ाता है। यहां हम आपको हाइलाइटर के इस्तेमाल के अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो दिवाली पार्टी में आपके काम आने वाले हैं।

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें

जब आप मेकअप कर लेती है तो उसके बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं, जो मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है। इससे मेकअप को एक परफेक्ट लुक मिलता है। इसके अलावा आप हाइलाइटर को इस्तेमाल करते हुए सेटिंग स्प्रे यूज कर सकती हैं। आपको अपनी स्किन के हिसाब से सेटिंग स्प्रे को चुनना है, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको एल्कोहल वाले प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से बचना चाहिए, जो आपकी स्किन को और भी अधिक ड्राय कर सकते हैं। इसके बजाय, एल्कोहल-फ्री सेटिंग स्प्रे को ढूंढें जिसमें मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण हैं। यदि आपकी स्किन नेचुरली ऑयली है, तो एक ऑयल-फ्री सेटिंग स्प्रे की तलाश करें। हाइलाइटर अप्लाई करते हुए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस हाइलाइटर ब्रश को सेटिंग स्प्रे से गीला करके उसपर हाइलाइटर लेना है और जिस जगह को आप हाईलाइट करना चाहती हैं वहां लगा सकती हैं। जो आपके हाइलाइटर को लंबे समय तक टिकाए रहेगा।

Also read : दिवाली पर स्‍मोकी आईज से बदले अपना लुक, ये टिप्‍स आएंगे काम: Smokey Eyes Look

बेस के तौर पर लिक्विड हाइलाइटर

चेहरे पर गाल, नाक और होंठ को हाईलाइट करने के लिए आपको सही तरीका आना चाहिए। तभी आपका चेहरा प्रॉपर तरीके से चमकेगा करेगा। यह चेहरे के हिस्सों को हाइलाइट करके उभार देता है। इससे आपका चेहरा बेहद आकर्षित नजर आता है। चमकदार मेकअप के लिए आप लिक्विड हाइलाइटर को बेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। या फिर आप हाइलाइटर को लिक्विड फाउंडेशन में मिलाकर लगाएं। अगर चिकबोन पर इसे लगाना चाहती है तो ब्लश के ऊपर इसे लगाएं। यदि आपको अपने होंठों को उभारना है तो पहले होंठों पर हाइलाइटर लगाएं और फिर उसके ऊपर लिप ग्लॉस लगाएं।

पर्पल कलर कंसीलर

चेहरे को हाइलाइट करने के लिए पर्पल कलर के कंसीलर का इस्तेमाल करें। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर टोन पर पर्पल कलर का कंसीलर अच्छा लगें। क्योंकि सभी स्किन अलग-अलग होती है तो आप भी अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए कंसीलर का इस्तेमाल करें। वैसे पर्पल कलर का कंसीलर डल और येलो स्किन पर अच्छा लगता है। इसका लुक उसी पर निकल कर आता है। इससे स्किन ब्राइट नजर आती है। तो यदि आपकी स्किन भी डल या येलो कलर में है तो आप अपने चेहरे को हाइलाइट करने के लिए इस कंसीलर का इस्तेमाल करें।