इन 5 घरेलू उपायों से स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से पा सकते हैं छुटकारा: Strawberry Legs Remedy
Strawberry Legs Remedy


Strawberry Legs Remedy: गर्मियों के मौसम में अक्सर कॉलेज गोइंग गर्ल्स को शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद होता है। शॉर्ट ड्रेस पहनने पर अक्सर पैरों पर सबसे पहले निगाह पड़ती है ऐसे में गल्सर् अपने पैरों की सफाई और वैक्सिंग पर बहुत ध्यान देती हैं लेकिन कई बार कुछ लड़कियां चाहकर भी शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन पाती इसकी वजह है स्ट्रॉबेरी लैग्स। वे शेव कर लेग्स क्लीन तो कर लेती हैं, लेकिन उनके पैरों की स्किन में ब्लैक स्पॉट्स उभर आते हैं। ऐसे पैरों को स्ट्रॉबेरी लेग्स कहते हैं। अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि स्ट्रॉबेरी लेग्स को कैसे ठीक करें। यह पैरों पर एक किस्म के धब्बे होते हैं जो कि हेयर फॉलिकल्स या इनग्रोन हेयर होते हैं, जो शेविंग के दौरान स्कीन के नीचे रह जाते हैं। इन बढ़े हुए छिद्रों में ऑइल, बैक्टीरिया, डेड सेल्स भी होते हैं। इनकी वजह से स्किन की खूबसूरती में कमी आती है।

Strawberry Legs Remedy:घी की मालिश

आपको सुनने में अजीब लगेगा लेकिन नहाने से पहले आप अपने पैरों पर देसी घी की मालिश करें। इसे हल्के हाथ से उन पैरों के उस हिस्से में लगाएं जहां आपको यह समस्या ज्यादा है। आप घी के अलावा सरसों के तेल या ऑलिव ऑयल से भी मालिश कर सकती हैं। मसाज करने के बाद आप इसके ऊपर थोड़ा शहद और नींबू लगाकर हल्के हाथों से रगड़ लें। इससे आपके यह धब्बे हल्के होकर खत्म होने लगेंगे।

एलोवेरा जैल

स्किन के लिए एलोवैरा जेल अपने आप में वरदान है। आप एलोवेरा जेल में नींबू मिलकार पैरों पर लगा लें। जब यह सूख जाए तो इसे धो लें। नींबू में एसिड होता है जिससे कि काले धब्बे की समस्या दूर होती है। लेकिन अगर आपको ज्यादा समस्या है तो आप इस पेस्ट में ब्राउन शुगर भी मिला लें। दस मिनट तक रहने दें हल्के हाथ से इसे रगड़े। इससे डेड स्किन जल्दी निकलेगी। आप हर वीक ऐसा करें आपको एक महीने में फर्क नजर आने लगेगा।

सेब का सिरका और नारियल तेल

1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका, 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल और 1 बड़ा चम्मच शहद को मिलकार एक गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं और इसे अच्छी तरह सूखने दें। दो से तीन बार में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। सेब का सिरका डैड सिकन को हटाता है वहीं नारियल का तेल स्किन को नरिश कर उसे ब्राइट करता है। इस पेस्ट से न केवल आपके स्ट्रॉबेरी लैग्स की समस्या खत्म होगी बल्कि आपके पैर भी खूबसूरत और ब्राइट नजर आएंगे।

एसेंशिअल ऑयल

कई बार स्ट्रॉबेरी लैग्स त्वचा के रुखेपन की वजह से भी होते हैं। अगर आपके पैरों की स्किन भी बहुत ड्राई है तो नारियल तेल में नींबू, लेवेंडर और ट्री टी ऑयल मिलाकर रख लें। नहाने के बाद इस मिक्सचर को रोज पैरों पर लगाएं। इससे भी काफी मदद मिलेगी। इससे स्किन ब्राइट भी होगी।

बेकिंग सोडा

आजकल सोडे का उपयोग भी बहुत ही स्किन सी जुड़ी समस्याओं में होने लगा है। स्ट्रॉबेरी लैग्स की समस्या को दूर करने में यह काफी कारगर है। यह बनाने में भी आसान है। आप 2 से 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने लैग्स पर लगाएं और हल्के हाथों से धीरे।धीरे सर्कुलर मोशन में 3 से 5 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। बेकिंग सोडा मृत त्वचा को हटाता है और रक्त प्रवाह को बढ़ाता है। यह त्वचा की सूजन को भी कम करने में मदद करता है।