सुबह रोजाना उठकर एक कप कॉफी पीने वालों को यह पता नहीं होगा कि यह उनके चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ा सकती है। कॉफी आपके स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें ऐसे कई कम्पाउंड्स होते हैं जो त्वचा को चमत्कारिक रूप से चमकाने में मदद करते हैं। कॉफी के साथ किचन की अन्य सामग्रियों को मिलाकर इसे त्वचा के लिए और परफेक्ट बनाया जा सकता है। यहां कॉफी से तरह-तरह के फेसमास्क बताए जा रहे हैं जो कि टोन्ड और क्लीन स्किन देने में मदद करेंगे। इसे घर पर जरूर ट्राय करें।
लूज़ स्किन के लिए कॉफी फेस मास्क
जैसे-जैसे और उम्र बढ़ती है त्वचा में ढीलापन, झुर्रियां और लकीरे बनने लगती है। ऐसा प्रोटीन की कमी के कारण होता हैं। यह कॉफी का फेस मास्क त्वचा को स्वस्थ, मजबूत रखत है और ढीलेपन को दूर करने में मदद करता हैं।
फेस मेस्क बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच कॉफी और 1 बड़ा चम्मच शहद अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर लगाकर 20- 25 मिनट के लिए लगाए रखें और सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें। चेहरा धो लेने के बाद कोई भी क्रीम लगा लें और इस फेस मास्क को सप्ताह में एक बार लगाएं।
मुंहासे के लिए कॉफी फेस मास्क
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो यह फेस मास्क आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इस फेस मास्क में कॉफी के साथ हल्दी या दाल चीनी, नारियल का तेल के भरपूर गुण पाए जाते है।
इस फेस मास्क को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच कॉफी, 1 ½ छोटा चम्मच नारियल तेल, ¼ छोटी चम्मच हल्दी या दालचीनी पाउडर लें और इन सबको एक बोल में अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगा 20 मिनट तक रखें और सूख जाने पर नॉर्मल पानी से धों लें। इस फेस मास्क को सप्ताह में 1 बार लगाएं।
डल स्किन के लिए कॉफी फेस मास्क –
ज्यादा धूप और प्रदूषण में रहने से त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचता है। यह समस्या शहरों में ज्यादा होती हैं। इसका कारण यह है कि यहां प्रदूषण बहुत होता है और ऐसे में फेस मास्क जरूरी होता है। कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर, 1½ बड़ा चम्मच कच्चा दूध लेकर पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाकर 20-25 मिनट तक रहने दें और सूख जाने के बाद पानी से धों लें। इस पेस्ट को सप्ताह में 3-4 बार लगाएं।
रूखी त्वचा के लिए कॉफी फेस मास्क
रूखी त्वचा के लिए कॉफी फेस मास्क बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच कॉफी, 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 20-25 मिनट के लिए रहने दें। अच्छे से सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें और इस पेस्ट को सप्ताह में 1-2 बार लगाएं। रूखी त्वचा पर तेल की आवश्यता को यह कॉफी मास्क पूरा करेगा। जितनी जरूरत होती है उतना ऑयली करने में मदद करेगा जिससे रूखी त्वचा के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
फ्लॉलेस स्किन के लिए इस तरह करें ऐपल साइडर विनेगर का इस्तेमाल
