ऑक्सीजन फेशियल
यह फेशियल साधारण त्वचा वालों के लिए है। इस फेशियल की खास बात ए.एच.ए.डी.-10 पैक है, जो मिल्क पाउडर के साथ तैयार किया जाता है। यह पैक त्वचा को डीपक्लीन करने के बाद लगाया जाता है। इसके बाद मसाज करके फिर एक बार साधारण पैक लगाया जाता है। इससे त्वचा मुलायम होने के साथ चमकदार भी हो जाती है। इसमें डेढ़ से दो घंटे तक का समय लगता है। यह मास्क झुर्रियों को काफी हद तक कम करता है। इसे नियमित रूप से करवाने से झुर्रियों की समस्या खत्म हो जाती है।
