सुंदरता एक व्यापक शब्द है- समय, काल, परिस्थिति, सभ्यता, समाज, परिवेश व्यक्ति के अनुसार सुंदरता के मापदंड अलग-अलग रहते हैं। इसलिए जरुरी है कि ऐसे समय में अपनाएं गोल्डन टिप्स जो हर काल, परिस्थिति और परिवेश में आपके काम आयेंगे। 

  • मेकअप को टच अप देने के लिए पर्स में टू-वे-केक हमेशा रखें। जब भी जरूरत महसूस हो पर्स से निकालें और हल्का-सा टच अप कर लें, चेहरा खिल उठेगा
  • फाउंडेशन या बेस लगाते वक्त चेहरे के साथ-साथ गर्दन, आगे और पीछे के खुले हिस्से और कानों पर भी मेकअप जरूर लगाएं। 
  • चेहरा चमका लेना ही काफी नहीं है, अपने हाथों और बाहों की त्वचा भी नर्म मुलायम रखें। इन पर मॉयश्चराइजिंग लोशन या क्रीम जरूर लगाएं।
  • नेल पॉलिश ड्रेस से मिलती-जुलती या फिर कंप्लिमेंटिंग कलर की लगाएं। नेल पॉलिश अच्छी तरह से लगी होनी चाहिए। अगर पुरानी पड़ गयी है या जगह-जगह से उतर गयी है तो उसे नेल पॉलिश रिमूवर से रिमूव करके दोबारा से लगा लें। 
  • आजकल नेल पॉलिश के अलावा नेल-आर्ट का भी चलन है। स्वरोस्की पेंटिंग, स्टिकर्स सेआप अपने नाखूनों को नित नया रूप दे सकती हैं। 
  • अगर आप फैशन के मामले में बहुत बोल्ड हैं, ग्लैमर्स दिखना चाहती हैं तो गर्दन, पीठ और पेट पर स्पार्कल लगा सकती हैं। 
  • अगर आप नाभि से नीचे साड़ी बांध् रही हैं या ऐसी ड्रेस पहनी है,जिसमें नाभि दिख रही है तो नाभि के चारों ओर पेंट से डिजाइन बना सकती हैं या फिर  सुंदर सा स्टिकर लगा सकती हैं। 
  • आप डीप नेक ड्रेस पहन रही हों तो बॉडी पेंट से डिजाइन बनवा सकती हैं या बाजार से स्टिकर खरीद कर चिपका सकती हैं।
  • मेकअप को और ज्यादा ग्लैमर्स बनाना हो तो गालों पर गोल्डन या सिल्वर रंग का हाईलाइटर लगा सकती हैं। 
  • पार्टी रात की है और चाहती हैं कि आपकी आंखें बहुत आकर्षक दिखें तो आईशैडो लगाने के बाद गिल्टर जैल लगा कर मल्टी गिल्टर स्पार्कल लगा सकती हैं। इससे रात की रंग बिरंगी रोशनी में आपकी आंखें भी चमकती रहेंगी। 
  • लिपस्टिक होंठों पर अच्छी तरह से लगे इसके लिए जरूरी है कि आपके होंठ रूखे-सूखे या पफटे हुए न हों। लिपस्टिक लगाने से 10-15 मिनट पहले होंठों पर लिप बॉम लगा सकती हैं। फिर  लिप बॉम पोंछकर लिपस्टिक लगाएं और ध्यान रखें लिपस्टिक मैट के बजाए विटामिन-ई युक्त होनी चाहिए।
  • होंठों की लिपस्टिक अगर दांतों पर लग जाए तो बहुत खराब दिखती है लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों को गोलकरें और तर्जनी  मुंह में डालकर बाहर निकाल लें और बस फिर  निश्चिंत हो जाएं, दांतों पर लिपस्टिक कतई नहीं लगेगी।
  • एक ध्यान जरूर रखें कि आई मेकअप और लिपस्टिक दोनों ही बहुत डार्क या हैवी ना हों। लिपस्टिक डार्क लगा रही हैं तो आई मेकअप ब्राउन, कॉपर या मटियाले रंग की रखें।
  • अगर आप नेलपॉलिश लगाने की बहुत शौकीन हैं तो आपको एक चिंता भी रहती होगी कि कहीं नेल पॉलिश के केमिकल्स से आपके नाखून पीले ना पड़ जाए। चिंता छोड़ दीजिए बस नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों पर एक कोट (बेस कोट) ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगा सकती हैं।
  • आप चाहती हैं कि नेल पॉलिश ज्यादा दिनों तक टिकी रहे तो नेल पॉलिश जब अच्छी तरह से सूख जाए तो एक कोट टॉप कोट का लगा लें।
  • दिन के समय मस्कारा का सिंगल कोट और रात को डबल कोट लगा सकती हैं।
  • पलकें घनी और सुंदर दिखायी दें, इसका मूल मंत्रा याद रखें, मस्कारा लगाने से पहले आईलैश कर्लर से पलकों को कर्ल करें।
  • अगर आपकी पलकें हल्की हैं तो आर्टिफिशियल आईलैशेज़ लगा सकती हैं।
  • सुंदर दिखने के लिए मेकअप करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है मेकअप उतारना। रात को सोने से पहले अपना मेकअप ठीक से रिमूव करके अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चरॉइजिंग लोशन या क्रीम चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • कॉस्टमेटिक्स खरीदने के समय कंजूसी ना बरतें। हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के कॉस्टमेटिक्स ही खरीदें। सस्ते और घटिया कॉस्टमेटिक्स आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। 
  • आप जो भी कॉस्टमेटिक्स को अपनाएं, वह आपकी त्वचा में अच्छे से ब्लैंड होना चाहिए।
  • मेकअप ब्रश भी अच्छी क्वॉलिटी के ही होने चाहिए। 
  • अगर आई मेकअप हैवी है तो लिपस्टिक लाइट अथवा न्यूड रखें और यदि हेयर स्टाइल में आजकल फिर से 70 के दशक का स्टाइल लौट आएं हैं।फूलों का गजरा या सुंदर फूल लगा कर आप अपने बालों को आकर्षक और मनमोहक बना सकती हैं।