हमेशा मेकअप करने से पहले अपने फेस को अच्छे से धो लें और मेकअप में सबसे पहले प्राइमर का यूज़ करें, क्योंकि प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में मदद करता है।

प्राइमर के सूखने के बाद आप अपनी स्किन पर फाउंडेशन लगा सकती है, और फाउंडेशन लगाने के लिए आप अपनी फिंगर टिप्स, फाउंडेशन ब्रश या फोम स्पोंज का यूज़ कर सकती हैं। फाउंडेशन वही उपयोग में लाए जो की आपकी स्किन कलर से मेल खाती हो।

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे या डार्क सर्किल है तो अपने स्किन कलर से मेल खाता कंसीलर का उपयोग करें। इसे हमेशा हलके हाथों से पूरे फेस पर लगाएं।

आप मेकअप में पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसे लगाने का एक फायदा ये है की  आपकी त्वचा कम ऑयली दिखेगी।

अपने चेहरे को और निखारने के लिए आप हाइलाइटर का उपयोग करें। अगर आपकी स्किन गोरी है तो आपको पर्ल कलर का हाइलाइटर, ऑयली स्किन वाली महिलाओं को पीची गोल्ड कलर का और डार्क स्किन वाली महिलाओं को गहरे पीले रंग का हाइलाइटर का यूज में लाना चाहिए।

अपनी आँखों को और भी सुंदर बनाने के लिए आप लिक्विड और पेंसिल आईलाइनर का उपयोग कर सकते है। अपनी पलकों के कार्नर से लेकर लास्ट वाले हिस्से तक पलकों के सबसे ऊपर एक पतली लाइन बनाये।

आजकल आँखों के निचले हिस्से में शैडो का इस्तेमाल में लाया जा रहा है। आप भी शैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बाहरी हिस्से से बीच के हिस्से में पतली ब्रश से लगाए।

 

ये भी पढ़ें –

कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट

8 हेयर एक्सटेंशन्स केयर टिप्स

अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।