समय के साथ जब फैशन और मेकअप के स्टाइल बदल गए हैं तो फोटोग्राफी का ट्रेंड बदलना भी लाज़मी है। आजकल शादियों में फोटोग्रा फी के लिए हाई डेफिनेशन कैमरों का इस्तेमाल किया जाने लगा है… जिसके चलते अगर मेकअप में जरा सी कमी रह जाएं तो वह साफ दिख जाती है जो एक बुरी याद बनकर तस्वीरों में कैद हो जाती हैं। दुल्हन की समस्याएं और जमाने के साथ हो रहे टेक्निकल विकास को देखते हुए मैं सुझाव देती हूं, एयरब्रश मेकअप का…

  • एयरब्रश मेकअप बेहद हल्का और स्मूद होता है, जिससे स्किन बिल्कुल फ्रलाॅलैस दिखती है। 
  • इस तकनीक में एयरगन का प्रयोग करके मेकअप किया जाता है।
  • एयरगन के जरिए फाउंडेशन और ब्लशर को स्किन पर स्प्रे किया जाता है और लिक्विड फाॅर्म में होने के कारण ये बहुत पतला व एकसार लगता है।

                                      

  • फोटोग्राफी के लिए हाई डेफिनिशन कैमरे का इस्तेमाल होने से चेहरे पर माइन्यूट से माइन्यूट कमियां भी साफ दिखाई देने लगती हैं इसलिए जब हम पारंपरिक मेकअप करते हैं तो कैमरे की वजह से ब्रश या स्पंज के निशान तक दिखाई देते हैं। ऐसे में एयरब्रश मेकअप के आॅटोमैटिकली ब्लेंड हो जाने से चेहरे पर किसी भी तरह के निशान नहीं रहते। 
  • ये मेकअप मशीन से किया जाता है जिस कारण ये हाईजीनिक भी होता है।
  • एयरब्रश मेकअप तब तक टिका रहता है जब तक कि आप अपना चेहरा धो न लें।
  • कुछ समय पहले तक एयरब्रश मेकअप में एयर फ्रलो को नियंत्रित नहीं कर पाने की वजह से चेहरे पर केवल बेस बना पाना संभव था। मगर अब लेटेस्ट मशीन से एयर फ्रलो पर काबू पा लेने के कारण बेस के साथ-साथ आईशैडो, आईलाइनर, लिपलाइनर और लिपस्टिक लगाने के लिए भी एयरब्रश का बखूबी इस्तेमाल होने लगा है।
  • एक बात का ध्यान अवश्य रखें, एयरब्रश मेकअप हमेशा कुशल व दक्ष हाथों से ही करवाएं।