Hair Care Tips
Hair Care Tips

White Hair Remedy: हर कोई काले, घने और लंबे बाल चाहता है, लेकिन कई बार समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं। आजकल की बदलती जीवनशैली, खानपान धूप में बहुत अधिक रहना, स्ट्रेस, बढ़ता पॉल्युशन इसके पीछे ये मुख्य कारण हो सकते हैं। बालों का उम्र से पहले सफेद होना खराब जीवनशैली की ओर इशारा करता है। लाइफस्टाइल बिगड़ने की वजह से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है, जिनमें बालों का सफेद होना भी शामिल है। रोजमर्रा की कई ऐसी आदते हैं, जिनकी वजह से बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं। हालांकि, सफेद बालों को हेयर कलर करके छिपाया जा सकता है, लेकिन यह इसका सही उपाय नहीं हैं। ऐसे में सफेद बालों के लिए कुछ घरेलू उपाय रामबाण साबित होते हैं। इनकी मदद से नेचुरल तरीके से बालों को दोबारा से काला किया जा सकता है।

सफेद बालों को कम करने के लिए आपको अपनी डाइट में हेल्दी बदलाव करना चाहिए, क्योंकि कई बार शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी होने पर भी सफेद बालों की समस्या को नहीं रोका जा सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो सफेद बालों की समस्या को कम करने के लिए आप कुछ देसी नुस्खे भी आजमा सकती हैं।

white hairs
white hairs

सबसे पहले मुट्ठी भर करी पत्ते लेकर उनको साफ पानी से धो लें। फिर इनको पीस लें और दही के साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अप्लाई करें। इसको लगाने के बाद करीब 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर साफ पानी से बालों को धो लें।

curry leaves
curry leaves

बता दें कि करीपत्ता मेलेनिन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है और यह बालों को काला करने का काम करता है। यह बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है, बालों की ग्रोथ बढ़ाने, डैंड्रफ कम करने और बालों को मुलायम और शाइनी बनाने में मदद करता है। बालों का झड़ना कम करता है और बालों को मजबूती मिलती है। इस पत्ती से स्कैल्प को पोषण मिलता है। करीपत्ते में विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन बी और प्रोटीन पाया जाता है। जिससे बालों से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं।बालों में करीपत्ता का पेस्ट लगाने से और इसको डाइट में शामिल करने से भी बालों को मजबूती मिलती है।

Grey Hair
Why are hair turning grey before age

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता आम हो गए हैं। ये दोनों ही बालों के जल्दी सफेद करने के अहम कारण हैं।

फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड और पोषक तत्वों से भरपूर खाने की कमी भी बालों को नुकसान पहुंचाती है।

Quality Sleep
Lack of sleep

भरपूर नींद न लेने से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ जाता है, जो बालों को सफेद करने में भूमिका निभाता है।

प्रदूषण से बालों को नुकसान पहुंचता है और वे समय से पहले सफेद हो जाते हैं।

Genetic reasons
Genetic reasons

कुछ लोगों में बालों का जल्दी सफेद होना जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है। कुछ दवाओं का सेवन- कुछ दवाएं बालों को सफेद करने का कारण बन सकती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...