ट्विस्टिंग हेयरस्टाइल 

स्टेप 1– सामने बायीं तरफ से पीछे दायीं तरफ एक बालों की डायनगल पार्टिंग करें।

स्टेप 2- बायीं तरफ के बालों को दायीं तरफ ले जाकर एक पोनीटेल बना लें।

स्टेप 3- आगे के बालों में दायीं तरफ से सेक्शन पर वेक्स से बालों पर शाइन लगाएं।

स्टेप 4- कान के ऊपर से ब्रश करके दायीं तरफ घुमाकर पकड़ें, दोनों पोनीटेल को एक ही दिशा में घुमाएं फिर दायें सेक्शन को बायीं ओर के सेक्शन की तरफ ले जाएं फिर बायें को दायें के ऊपर।

स्टेप 5-इसी तरह से बायें को दायें के ऊपर और दायें को बायें के ऊपर ले जाते रहें।

स्टेप 6-अंत तक इसी प्रक्रिया को करते रहें। अंत में रबर लगा दें।

 
ये भी पढ़ें-