आंखों का मेकअप पूरे चेहरे के मेकअप में अहम किरदार निभाता है. मेकअप पूरा करने के बाद कला दिखाने का मौका तो आंखों के साथ ही मिलता है. इसमें ही आप कई रंगों को एक साथ इस्तेमाल करके मेकअप को बेस्ट लुक दे सकती हैं. वैसे भी बाकी का मेकअप पास जाकर ही समझ आता है जबकि आंखों पर तो नजर दूर से ही मेकअप का असर देख लेती है. इसलिए आंखों के मेकअप पर ध्यान भी खूब दिया जाता है. अब ये सारी बात ध्यान देने के बाद हम आपके लिए आई मेकअप के कुछ खास लुक ले आए हैं. इन पर नजर डालिए और इन्हें आजमाइए भी-

डार्क कलर अलग से दिखे-  आंखों के मेकअप में अगर डार्क रंगों का इस्तेमाल किया जाए तो ये मेकअप बिलकुल अलग से नजर आएगा. इस स्टाइल में भी ऐसा ही किया गया है. इसमें क्रीज लेन से वाटर लाइन तक कार्बन ब्लैक कलर का आई शैडो लगाया गया है. इसकी वजह से पूरे चेहरे पर आंखें अलग से नजर आ रही हैं. 

हल्के भूरे के साथ डार्क पिंक-  इस मेकअप स्टाइल में आई शैडो तो हल्के भूरे रंग का लगाया गया है लेकिन इसमें लिपस्टिक डार्क पिंक कलर की है. ये दोनों ही रंग एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते हैं और बेहद प्यारे भी लगते हैं. 

 

ओशियन ब्लू से सजी आंखें-  इस आई मेकअप में ओशियन ब्लू कलर का इस्तेमाल हुआ है. जो बिलकुल अलग सा नजर आता है. इस मेकअप के साथ अगर बिलकुल हलके रंग के कपड़े पहने जाएंगे तो ये मेकअप ज्यादा उठ कर आएगा. इसके साथ मैचिंग ड्रेस भी पहनी जा सकती है. 

 

 

हाईलाइट आंखें और बैंगनी लिपस्टिक- à¤¬à¥ˆà¤‚गनी लिपस्टिक का रंग अपने आप मेकअप को हाईलाइट कर देता है. इसमें आंखों पर हल्के गोल्डन कलर का आई शैडो आंखों को भी हाईलाइट कर देता है. इस मेकअप में होंठों को ही हाईलाइट किया गया है. इसमें काजल नहीं लगाया गया है. 

 

सिंपल आंखें और चेहरे की रौनक-  इस मेकअप में आंखों की रौनक देखते ही बनती है. इसमें आंखों को प्लेन रखा गया है और पतला सा आई लाइनर लगाया गया है, जबकि होंठों पर डार्क कलर की लिपस्टिक लगाई गई है. 

 

हल्के मेकअप, हल्के शेड-  à¤‡à¤¸ मेकअप में बिलकुल हल्के शेड का इस्तेमाल हुआ है. लिपस्टिक भी बहुत हल्की इस्तेमाल हुई है. ये लुक ऑफिस मीटिंग या कॉलेज के लिए अच्छा है. 

 

गोल्डन, ब्राउन का कॉम्बो-  इन आंखों पर गोल्डन और हल्के भूरे  रंग का इस्तेमाल किया गया है.क्रीज लाइन पर गोल्डन का असर है तो बाकी जगह पर हल्के भूरे का. इसमें लाल रंग का आईलाइनर भी इस लुक को बेस्ट बनाता है. 

 

आपको à¤¹à¤®à¤¾à¤°à¥‡à¤¬à¥à¤¯à¥‚टीटिप्स à¤•ैसे à¤²à¤—े?अपनी à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤•्रियाएं à¤¹à¤®à¥‡à¤‚ à¤œà¤°à¥‚र à¤­à¥‡à¤œà¥‡à¤‚। à¤¬à¥à¤¯à¥‚टी-मेकअप à¤¸à¥‡ à¤œà¥à¥œà¥‡ à¤Ÿà¤¿à¤ªà¥à¤¸ à¤­à¥€ à¤†à¤ª à¤¹à¤®à¥‡à¤‚ à¤ˆ-मेल à¤•र à¤¸à¤•ते à¤¹à¥ˆà¤‚-editor@grehlakshmi.com

ये भी पढ़ें-

जानें कैसे लेते हैं ऑक्सीमीटर से रीडिंग