कहते हैं कि असली खूबसूरती अंदर से होती है। आपका स्वभाव जितना सरल व सुलझा हुआ होगा आप उतने ही आकर्षक दिखेंगे। इतना ही नहीं अपने संस्कारों व कल्चर का सम्मान करने वाले लोग दुनिया की भीड़ में सबसे जुदा शालीन व सुंदर नजर आते हैं। ऐसे में अपने कल्चर के मान का ख्याल यदि आप दुल्हन बनते वक्त भी रखेंगी तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगंे। ऐसे में आइए जाने अलग-अलग कल्चर के खास ब्राइडल लुक-

पंजाबी शादियाॅं अक्सर दिन में होती हैं, इसलिए बेस लाइट और वाॅटरप्रूफ यूज़ किया जाता है क्योंकि दिन में धूप व गर्मी होती है जिस कारण पसीना आने का ज्यादा डर बना रहता है।
दिन की शादी होने की वजह से आई-मेकअप लाइट किया जाता है।
क्योंकि आई-मेकअप लाइट होता है इसलिए होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक को चुना जाता है।
बालों में चोटी और चोटी के नीचे परंादा इस लुक के लिए बहुत जरूरी है।
च्ेाहरे पर वाॅटरप्रूफ बेस लगाएं ताकि अग्नि के सामने सात फेरे लेते वक्त भी आपके चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहे।
आंखों पर मल्टीपल शेड्स के आईशेडो यूज़ कर सकती है। कांप्लिमेटिगं शेड्स के लाइनर से आंखांे की शेप को डिफाइन कर लें।
आंखों के जरिए पूरे चेहरे पर चमक लाने के लिए लाइनर के साथ में व दोनों तरफ स्टोन्स लगाएं।
होठों पर रेड या उससे मैच करते हुए शेड्स की लिपस्टिक लगाई जाती है क्योंकि हिंदू धर्म में लाल रंग को सुहाग को प्रतीक माना जाता है।
शादी का दिन एक खास दिन होता है ऐसे में सबसे जुदा नजर आने के लिए माथे व आईब्रोज के उपर खूबसूरत सी क्रिस्टल बिंदियां सजाएं। बिंदियों का सेलेक्शन हमेशा माथा पट्टी या फिर मांग टीका के अनुसार ही कीजिए।
आजकल ब्राइड्स के लिए खूले बाल फैशन में हैं, इसके लिए फ्रंट के बालों को टक करके पीछे के बालों को कर्ल कर सकती हैं। मगर पूरी तरह से ट््रेडिशनल लुक देने लिए बालों में जूड़ा बनाएं। वैसे जूड़ा बनाते समय लड़की के कद का ख्याल जरूर रखें। यदि लड़के और लड़की के कद में फर्क बहुत ज्यादा है तो हाई बन और कम है तो लो बन बनाएं।
पंजाबी शादियां अक्सर दिन में होती हैं इसलिए बेस लाइट और वाॅटरप्रूफ यूज़ किया जाता है। क्योंकि दिन में धूप व गर्मी होती है जिस कारण पसीना आने का ज्यादा डर बना रहता है।
दिन की शादी होने की वजह से आई-मेकअप लाइट किया जाता है।
क्योंकि आई-मेकअप लाइट होता है इसलिए होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक को चुना जाता है।
बालों में चोटी और चोटी के नीचे परांदा इस लुक के लिए बहुत जरूरी है।
निकाह की रस्म ज्यादातर दिन में निभाई जाती है, इसलिए चेहरे पर लाइट व वाॅटाप्रूफ बेस लगाया जाता है।
ग्रीन कलर को शुभता का प्रतीक माना जाता है इसलिए दुल्हन का लहंगा भी अक्सर ग्रीन कलर का ही होता है। ऐसे में आंखों को मैचिगं या उससे कांप्लिमेटिंग शेड से सजाया जाता है। माथे पर कोई बिंदी नहीं होती इसलिए आंखों के उपर शिमर भी लगाया जाता है।

आई-मेकअप डार्क होता है इसलिए लिप्स पर लाइट शेड की लिपस्टिक लगानी अच्छी रहती है। मुस्लिम कल्चर में नथ काफी बड़ी पहनी जाती है, इसलिए होंठों पर ग्लाॅस नहीं लगाया जाता है ताकि वो नथ पर चिपके नहीं
मुस्लिम विवाह में चेहरे की खूबसूरती अक्सर दुपट्टे से ढक जाती है ऐसे में हाथों को सुंदर व संेटर आॅफ एटैक्शन दिखाने के लिए खूबसूरत सी नेल आर्ट करना अच्छा रहता है।

मुस्लिम रीति-रिवाज में टीका और झूमर दोनों जरूरी होता है इसलिए हेयर स्टाइल भी इस बात को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। मुस्लिम धर्म के विवाह में कहीं-कहीं पर झूमर दाएं तरफ तो कहीं बाएं तरफ लगाया जाता है, इसलिए बालांे में मांग निकालने से पहले घर के बुजुर्ग से इस बात की पुष्टि कर लें कि झूमर किस तरफ लगाना है तत्पश्चात हेयर स्टाइल बनाएं।

