किसी पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस जाना हो आप सभी ने कभी न कभी  लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर किया होगा। लेकिन क्या आप जानती हैं लिपस्टिक लगाने का सही तरीका क्या है ? आइए आपको बताते हैं लिपस्टिक लगाने का सही तरीका जिससे आप लिपस्टिक तो अच्छी लगा ही सकती हैं साथ ही आपकी लिपस्टिक लंबे समय के लिए टिकी भी रहेगी। 

होंठ फटे न हों 

लिपस्टिक लगाने से पहले ये देख लें कि आपके होंठ रूखे या फटे न हों नहीं तो लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी नहीं और होंठ देखने में खराब लगेंगे।   

आउटलाइन बना लें 

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से आउटलाइन बना लें और उसी के अंदर लिपस्टिक फिल करें। ऐसा करने से होठों का शेप देखने में अच्छा लगेगा।  

एक से ज्यादा कोट लगाएं 

लिपस्टिक का एक कोट लगाने से लिपस्टिक का शेड ठीक से पता नहीं चलता इसलिए एक से ज्यादा कोट लगाएं इससे होठों की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाएगी।  

होठों पर पाउडर लगाएं 

होठों पर लिपस्ट‍िक का एक कोट लगाने के बाद  उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाएं। ऐसा करने से लिपस्ट‍िक होठों पर पूरी तरह से सेट हो जाएगी। इसके बाद अगर आपको लगे कि एक कोट और लगाना है तो लगा सकते हैं।