महिलाएं अपनी पलकों को खूबसूरत दिखाने के लिए आर्टिफिशियल पलकें लगवाती हैं तो कभी मस्कारा से इसे अच्छा बनाती हैं। लेकिन हम आपको बताने  जा रहे हैं कुछ ऐसे DIY मास्क के बारे में जिसे आप घर पर ही बना सकती हैं और प्राकृतिक तौर पर पलकों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। 

आवश्यक सामग्री:

1- अरंडी का तेल 1 टी स्पून: यह तेल ओमेगा -6 वसा, विटामिन और प्रोटीन से भरा हुआ आता है, ये सभी बालों के विकास के लिए जरूरी है ।

2 -विटामिन ई कैप्सूल 1 : जब कैस्टर ऑयल के साथ प्रयोग किया जाता है, तो यह उपाय को अधिक प्रभावी बनाता है। यह बालों की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक वाहक के रूप में अरंडी के तेल का उपयोग करता है।

3 -नारियल तेल 1 टी स्पून : यह बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करता है और बालों को स्वस्थ भी रखता है। यह बालों को घना करने में भी मदद करता है।

विधि :

  • नारियल और अरंडी के तेल को आपस में  मिलाएं। इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल मिला लें।
  • एक ड्रॉपर बोतल या किसी ग्लास जार में  पूरी सामग्री डालें। सामग्री को मिलाने के लिए बोतल को धीरे से घुमाएं। 
  • अपनी हथेली पर या अपनी उंगली में इस मिश्रण की  एक बूंद लें, धीरे से अपनी पलकों पर इस तेल से मालिश करें। 
  • रात को सोने से पहले इस सीरम का उपयोग करें। 
  • सीरम आंखों पर थोड़ा भारी लग सकता है इसलिए दिन के दौरान इसका इस्तेमाल करने से असहजता हो सकती है। 
  • आप चाहें तो अपने काजल में एक बूंद लैवेंडर ऑयल मिला सकते हैं। 
  • यह पलकों की ग्रोथ में मदद करता है। 
  • इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर कर सकते हैं।  

ये भी पढ़ें-

इन टिप्स को फॉलो करके आप आप भी पा सकती हैं आकर्षक आईलैशेस 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।