
इस साल लड़कियां अरेबिक पैटर्न वाली डिजाइनर मेहंदी लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं।

इन दिनों राजस्थानी, अरबी, पाकिस्तानी, फ्लोरल, बेल, मोरक्कन मेहंदी डिजाइन, बैकहेंड मेहंदी डिजाइन, मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन आदि काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं।

इनदिनों हाथों पर स्कैच लुक और राउंड लुक का डिजाइन ट्रेंड में है। वहीं अगर आप चाहें तो अपने हाथों पर स्कैच के अलावा बेलबूटेदार डिजाइन भीसजा सकती हैं।

वहीं आजकल महेंदी के साथ हाथों में स्टोन और पर्ल भी काफी ट्रेंड में है।
ये भी पढ़ें
अगर मेकअप के बाद दिखती है स्किन धब्बेदार, तो अपनाएं ये टिप्स
नेचुरल आई मेकअप ट्यूटोरियल स्टेप बाए स्टेप
जैसी शेप वैसा मेकअप
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
