नाखूनों पर नेल पोलिश लगाने का फैशन को लंबे समय से चल रहा है लेकिन अब नाखूनों पर जो कलाकारी करने का ट्रेंड आया है उसे देख आप हैरान नहीं बल्कि अपना सिर पकड़ लेंगे। जी हां, इन दिनों फैशन के नाम पर बेहद अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिल रही है। जिसे देख यह कहना मुश्किल होगा कि यह फैशन है या डिजास्टर।
1.इस नेल आर्ट को देखकर तो लगता है नेल आर्ट करवाने वाली अपने नाखूनों पर आंखें लगवा कर दुनिया को और दो गुना देखना चाहती है। हालांकि बनाने वाले की तारीफ करनी होगी। लेकिन ये आर्ट किसी अजूबे से कम नहीं है।

2.इस फोटो में आप देख सकते है कि कैसे इस लड़की ने अपनी ही शक्ल का नेल आर्ट करवाया है। यह देखने में जितना अच्छा लग रहा है उतना ही अजीब भी दिखाई दे रहा है।

3.लेडीज को मेकअप करना पसंद है ये सभी जानते हैं लेकिन इतना यह शायद नहीं पता था। इस नेल आर्ट को देखकर उतना ही झटका लग रहा है जितना अपनी पिछली दो नेल आर्ट को देख कर लगा। इस नेल आर्ट में मेकअप किट ही नेल्स पर बनवा दी गई है।

4.लो जी अब तक हाथों में केला पकड़ कर खाते हुए देखा गया था। लेकिन इस नेल आर्ट ने तो सब बदल कर रख दिया। नाखूनों पर ही केले उगा डाले।

5.इस नेल आर्ट का तो क्या ही कहना। एक वायरल वीडियो में देखा गया है कि इन बालों को यह मोहतरमा स्ट्रेटनिंग मशीन से स्ट्रेट भी करतीं हैं।

6.यह भी एक बेहद हल नेल आर्ट है, जिसे देख यह सोचने पर मजबूर होना लाजमी है कि यह महिला खाना खाने के लिए असली के चमच और चाकू का यूज करती है या इन नाखूनों का।

7.इस नेल आर्ट में आप देख सकते हैं कि एक नाखून पर शराब की छोटी सी बोटल बना कर लगाई गई है। देखा जाए तो यह भी काफी अलग डिजाइन का नेल आर्ट है।

8.इन लंबे नाखूनों पर बेहद अलग कलाकारी की गई है। इसमें छोटे-छोटे जुतों को लगाया गया है ताकी डिजाइन यूनिक लगे।

यह भी पढ़िए-
हाय रे फैशन! अब ऐसी जींस का भी चला ट्रेंड (PHOTO)
देश एक भेष अनेक,कुछ ऐसा ही अंदाज है हर राज्यों की दुल्हनों का भी (Photo)
