त्वचा में मुहांसों की समस्या हो या फिर उम्र से पहले ही रिंकल्स की समस्या सबका इलाज अंडे में छिपा है। आइए आपको बताते हैं त्वचा की किन समस्याओं का समाधान अंडे में छिपा होता है। 

स्किन में कसाव 

एग व्हाइट्स में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के पोर्स को छोटा करके त्वचा में कसाव लाते हैं। एग व्हॉइट में नींबू का रस मिलाकर चेहरे में लगाएं। इसे कुछ मिनट तक चेहरे में लगा रहने दें और सूखने पर इसे गुनगुने पानी से धुल लें। ये नुस्खा त्वचा में कसाव लाएगा। 

ऑयली स्किन के लिए 

ऑयली स्किन में मुहांसे और एक्ने की समस्या से निजात पाने के लिए एग व्हॉइट बहुत कारगर है। इससे त्वचा में मौजूद एक्सेस ऑयल बाहर निकल जाता है। एग मास्क लगाने से पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें। एग व्हॉइट की पतली परत चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये मास्क अच्छी तरह से सूख जाए तब चेहरा ठंडे पानी से धुल लें।  

अनचाहे बाल हटाए 

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए अंडा काफी कारगर उपाय है। इसके लिए चेहरे पर एग व्हॉइट सामान अनुपात में लगाएं सूख जाने पर मास्क को खींचकर निकाल लें इससे चेहरे के अनचाहे बाल हट जाते हैं। 

स्क‍िन इंफेक्शन से बचाएं 

अंडे के छिलके से बने पाउडर में नींबू का रस या फिर सिरका मिलाकर लगाने से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे साफ़ हो जाते हैं साथ ही त्वचा संबंधी किसी भी संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। 
ये भी पढ़ें-