नन्ही खुशी दादी के पीछे-पीछे चल रही थी। दादी कुछ बुड़बुड़ा रही थी। खुशी ने पूछा, “दादी क्या हुआ?” दादी खीझकर बोली, “बेटा, चिड़ियों को दाना डालने आंगन में गई थी, पर देखो न! एक भी चिड़िया नहीं है। एक जमाना था सारा आंगन चिड़ियों से भरा रहता था और वे सारा दाना पल भर […]
