फरवरी के आखिर तक अमूमन मौसम गुलाबी हो जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। बर्फीली सर्द हवाएँ और सुन्न करने वाली ठंड खत्म हो चुकी थी। दोपहर में धूप बर्दाश्त से बाहर होने लगी। सुबह-शाम की ठंड बाकी रह गई थी। या यूँ कहिए कि रात से सुबह तक मौसम में खुनकी (हल्की […]
