Overview: जेनिफर विंगेट संग खबरों पर करण वाही का करारा जवाब
करण वाही ने जेनिफर विंगेट के साथ शादी की खबरों को "फेक न्यूज" बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि उनका और जेनिफर का रिश्ता प्यार से कहीं बढ़कर है। करण ने मजाकिया अंदाज में इसे "फ्री पीआर" कहा, जिससे साफ है कि फिलहाल दोनों शादी नहीं कर रहे हैं।
Karan and Jennifer Wedding Rumour: ‘दिल मिल गए’ (Dill Mill Gayye) फेम स्टार्स जेनिफर विंगेट और करण वाही की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में इंटरनेट पर खबरें वायरल हुईं कि यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी अब असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंधने वाली है। इस खबर के वायरल होते ही ‘जेन-वाही’ (Jen-Wahi) के चाहने वाले खुशी से झूम उठे थे, लेकिन करण के ताजा रिएक्शन ने पूरी तस्वीर बदल दी है।
फेक न्यूज” और “फ्री पीआर
करण वाही ने अपनी शादी की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।मीडिया के साथ बातचीत में करण ने इन खबरों को “फेक न्यूज” करार दिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा— “फ्री की PR के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।” साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई, जिससे साफ जाहिर है कि वे इन खबरों को केवल अफवाह मान रहे हैं।
‘ये जवानी है दीवानी’ का सहारा लेकर समझाया रिश्ता

करण ने अपनी एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का एक स्टिल (Ranbir and Kalki) शेयर किया और एक गहरा संदेश लिखा “Some bonds are greater than love” (कुछ रिश्ते प्यार से भी बड़े होते हैं)।इस पोस्ट के जरिए उन्होंने साफ कर दिया कि जेनिफर के साथ उनका रिश्ता सिर्फ एक गहरे दोस्त और ‘कंपेनियन’ का है, जिसे शादी या प्यार जैसे टैग की जरूरत नहीं है।
17 साल पुरानी दोस्ती और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री
जेनिफर और करण की दोस्ती साल 2007 में शो ‘दिल मिल गए’ के सेट पर शुरू हुई थी। हाल ही में साल 2024 में दोनों को वेब सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में दोबारा साथ देखा गया, जहाँ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने फिर से फैंस का दिल जीत लिया। इसी सीरीज के बाद से फैंस को लगा कि शायद यह ऑन-स्क्रीन रोमांस अब रियल लाइफ में तब्दील हो रहा है।
जेनिफर विंगेट की चुप्पी
जहाँ करण वाही ने खुलकर अपनी बात रखी है, वहीं जेनिफर विंगेट ने अभी तक इन शादी की अफवाहों पर कोई सीधा बयान नहीं दिया है। हालांकि, जेनिफर हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को बहुत प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। वे पहले ही एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि “जब तक मुझे मेरा सच पता है, लोगों की राय मायने नहीं रखती।”
फैंस का रिएक्शन
करण के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई फैंस का दिल टूट गया है क्योंकि वे इस जोड़ी को ‘रियल लाइफ कपल’ के तौर पर देखना चाहते थे। वहीं, कुछ फैंस ने उनके ‘Platonic Relationship’ (पवित्र दोस्ती) की तारीफ की है और कहा है कि जरूरी नहीं हर अच्छी दोस्ती शादी तक ही पहुँचे।
