Gaurav Khanna wife bedroom mirror selfie sparked controversy users commented on her bold look Have some shame
Gaurav Khanna wife bedroom mirror selfie sparked controversy users commented on her bold look Have some shame

Overview: गौरव खन्ना की बीवी की बेडरूम मिरर सेल्फी पर मचा बवाल

आकांक्षा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया कि इंटरनेट पर बवाल हो गया।

Akanksha Khanna Selfie Controversy: टीवी जगत के ‘अनुज’ यानी गौरव खन्ना ने जब से ‘बिग बॉस 19′ की ट्रॉफी अपने नाम की है, तब से वो और उनका परिवार लगातार लाइमलाइट में बना हुआ है। लेकिन फिलहाल चर्चा गौरव की नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला की हो रही है। आकांक्षा अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया कि इंटरनेट का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

बेडरूम से मिरर सेल्फी ने मचाया तहलका

आकांक्षा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेडरूम और बाथरूम से अपनी कुछ मिरर सेल्फी पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनका अंदाज इतना बोल्ड और कॉन्फिडेंट है कि देखते ही देखते ये वायरल हो गईं। अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए आकांक्षा ने मजाकिया लहजे में कैप्शन दिया, “फिर से वही सेल्फ ऑब्सेशन वाली दिक्कत।”

आकांक्षा के बोल्ड अंदाज की हो रही है तारीफ

उनकी इस पोस्ट पर अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। जहां फैंस उनके इस बोल्ड अवतार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और ‘फायर’ व ‘किलिंग इट’ जैसे कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रोल्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

ट्रोलर्स के निशाने पर आकांक्षा

जैसा कि अक्सर देखा जाता है, ग्लैमर के साथ-साथ आलोचनाएं भी मुफ्त आती हैं। आकांक्षा की इन तस्वीरों पर कुछ यूजर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “सच है पर कड़वा है, क्या फायदा ऐसी पॉपुलैरिटी का कि बॉडी पार्ट दिखाना पड़े।” किसी ने उन्हें ‘छपरी’ कहा, तो किसी ने सीधे तौर पर उनके पति गौरव खन्ना को घसीटते हुए लिख दिया, “गौरव भाई ने बीवी को कुछ ज्यादा ही आजादी दे रखी है।” हालांकि, आकांक्षा इन नेगेटिव कमेंट्स से बेफिक्र अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं। इससे पहले भी उन्हें आवेज दरबार के साथ डांस रील बनाने पर ट्रोल किया गया था, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि उन्हें लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता।

दुबई में जीत का जश्न 

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद शो के कंटेस्टेंट्स दुबई में एक बड़े इवेंट का हिस्सा बने थे। गौरव खन्ना के लिए यह ट्रिप डबल सेलिब्रेशन वाली रही। एक तरफ जहां उन्होंने अपनी जीत का जश्न मनाया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी लेडी लव आकांक्षा का जन्मदिन भी दुबई की शानदार लोकेशंस पर सेलिब्रेट किया।

गौरव और आकांक्षा की केमिस्ट्री

गौरव और आकांक्षा की केमिस्ट्री अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। भले ही कुछ लोग आकांक्षा के पहनावे या उनके बेबाक अंदाज पर उंगली उठाएं, लेकिन यह कपल एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़ा नजर आता है। गौरव ने हमेशा अपनी पत्नी के फैसलों और उनकी पर्सनैलिटी का सपोर्ट किया है, जो आज के समय में एक हेल्दी रिलेशनशिप की मिसाल है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...