Mickey D Dhamejani with Hrithik Roshan; Mickey D Dhamejani with Kapil Dev
‘Little’ Hrithik Roshan In Krrish Is Now An Eye Surgeon

Summary: ऋतिक रोशन के साथ नजर आएं छोटे कृष यानी मिकी डी धामेजानी

फिल्म ‘कृष’ में छोटे कृष का किरदार निभाने वाले मिकी डी धामेजानी ने एक्टिंग की दुनिया से हटकर मेडिकल फील्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में शेयर किए गए ट्रांजिशन वीडियो में वह सालों बाद ऋतिक रोशन के साथ मंच पर नजर आए।

Hrithik Roshan and Mickey: 2006 में आई सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ में छोटे कृष का किरदार निभाने वाले मिकी डी धामेजानी ने हाल ही में एक ट्रांजिशन वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक्टर ऋतिक रोशन के साथ स्टेज पर बात किये हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी है। मिकी डी धामेजानी ने एक्टिंग को बाय करके दूसरा रास्ता चुन लिया है, वह अब एक आई सर्जन बन गए हैं। 

इस वीडियो की शुरुआत ‘कृष’ के उस सीन से होती है, जिसमें नन्हे मिकी तेजी से दौड़ते हुए दिखाई देते हैं और उनके पीछे सुपरहीरो कृष की एंट्री होती है। इसके बाद वीडियो अचानक आज में शिफ्ट हो जाता है, जहां मिकी और ऋतिक एक इवेंट में साथ खड़े नजर आते हैं। इस ट्रांजिशन ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि समय कैसे सब कुछ बदल देता है। 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेज पर बातचीत के दौरान ऋतिक रोशन ने मुस्कुराते हुए मिकी से कहा, “अब तो तुम डॉक्टर बन गए हो, मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि तुमसे कैसे रिलेट करूं।” इस पर मिकी ने जवाब दिया कि वह अब एक आई सर्जन हैं। यह सुनते ही ऋतिक ने मजाक में कहा, “तो मैं जल्दी ही तुम्हारे पास आने वाला हूं।” इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे मिकी डी धामेजानी ने दो दिन पहले पोस्ट किया है।

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने एक्टिंग से मेडिसिन में शानदार करियर बदलने के लिए मिकी की तारीफ की। एक ने लिखा, “बहुत बढ़िया! जिंदगी बदल सकती है… बहुत अच्छा काम डॉक्टर”। एक अन्य ने कहा, “हां, यह सच में कमाल है… तुम बहुत यूनिक हो… बहुत सारा प्यार”। एक अन्य ने मजाक करते हुए लिखा, “ मिकी एक्टर से ज्यादा जवान ऋतिक रोशन जैसे दिखते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे देखकर मेरे चेहरे पर दिल से स्माइल आ गई”। 

मिकी डी धामेजानी ने ‘कृष’ में मुख्य किरदार के बचपन का रोल निभाया था। ‘कृष’ दरअसल रोहित मेहरा और प्रिया का बेटा होता है, जिसकी परवरिश उसकी दादी निभाती हैं। इससे पहले साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में भी यही कहानी आगे बढ़ती है। उस समय मिकी की मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 

आज मिकी एक सफल डॉक्टर हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवी मुंबई के एमजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आगे की मेडिकल पढ़ाई की है। फिलहाल वह एक आई सर्जन हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...