इस वीडियो में देखें आशीष चंचलानी का कूल और कैज़ुअल एयरपोर्ट लुक, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। आरामदायक आउटफिट, कूल एटीट्यूड और उनकी फन-पर्सनैलिटी एयरपोर्ट पर भी झलकती नजर आई। आशीष का यह रिलैक्स्ड लेकिन स्टाइलिश लुक ट्रैवल के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, खासकर उन लोगों के लिए जो कम्फर्ट और स्टाइल को साथ रखना पसंद करते हैं। वीडियो को पूरा देखें और बताएं आपको उनका यह कूल एयरपोर्ट लुक कैसा लगा!