2-Hour Surgery That May Help Reverse Type-2 Diabetes
2-Hour Surgery That May Help Reverse Type-2 Diabetes

Overview:सिर्फ 2 घंटे और डायबिटीज़ पर सर्जिकल स्ट्राइक

2 घंटे की एक खास सर्जरी से टाइप-2 डायबिटीज़ में लंबे समय तक राहत मिलने का दावा किया गया है।

Diabetes Surgery Breakthrough: सालों तक रोज़ गोलियां, इंसुलिन के इंजेक्शन और मीठे से डर—डायबिटीज़ के मरीज़ों की यही ज़िंदगी बन जाती है। लेकिन अब एम्स के हवाले से डॉक्टरों का दावा है कि एक खास तरह की 2 घंटे की सर्जरी टाइप-2 डायबिटीज़ की कहानी ही बदल सकती है। इस सर्जरी के बाद न सिर्फ ब्लड शुगर कंट्रोल में आती है, बल्कि कई मरीज़ों को दवाइयों से भी छुटकारा मिल सकता है। सवाल ये है—क्या सच में डायबिटीज़ जैसी लाइलाज बीमारी का इलाज ऑपरेशन से मुमकिन है? और किन लोगों के लिए यह उम्मीद की नई किरण बन सकती है?

कैसे काम करती है यह खास सर्जरी?

यह कोई आम ऑपरेशन नहीं है, बल्कि इसे मेटाबॉलिक सर्जरी कहा जाता है। इसमें पेट और आंतों के कुछ हिस्सों की बनावट बदली जाती है, जिससे शरीर के हार्मोन्स पर सीधा असर पड़ता है।
डॉक्टरों के मुताबिक, सर्जरी के बाद इंसुलिन का असर बेहतर हो जाता है और शरीर खुद ब्लड शुगर को कंट्रोल करने लगता है। कई मामलों में मरीज का शुगर लेवल कुछ ही दिनों में सामान्य के करीब पहुंच जाता है—वो भी बिना भारी दवाइयों के।

किन मरीजों को मिल सकता है सबसे ज्यादा फायदा?

2-Hour Surgery That May Help Reverse Type-2 Diabetes
2-Hour Surgery That May Help Reverse Type-2 Diabetes

डॉक्टर साफ कहते हैं—यह सर्जरी हर किसी के लिए नहीं है। खासतौर पर वे मरीज जिन्हें

  • -टाइप-2 डायबिटीज़ कई सालों से है
  • -वजन ज्यादा है या मोटापे की समस्या है
  • -दवाइयों और इंसुलिन से भी शुगर कंट्रोल नहीं हो रही

ऐसे मरीजों में इस सर्जरी के नतीजे ज्यादा असरदार पाए गए हैं। हालांकि, ऑपरेशन से पहले पूरी मेडिकल जांच और विशेषज्ञों की सलाह जरूरी है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...