Ajay Devgn in a Still of Total Dhamaal
Ajay Devgn in a Still of Total Dhamaal

Summary: अजय देवगन ने एक को मरते देखा

अजय ने देखा कि एक आदमी नीचे गिर रहा है क्योंकि उसका पैराशूट नहीं खुला… और उनकी आंखों के सामने उसकी मौत हो गई।

Ajay Devgn Skydiving Story: अजय देवगन हमेशा से बॉलीवुड के असली एक्शन हीरो कहे जाते रहे हैं। जाहिर है वो मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं और उन्होंने दिर-रात एक्शन देखा है। वैसे उनकी पहचान तो उसी दिन पक्की हो गई थी जब उन्होंने फूल और कांटे (1991) से डेब्यू किया था…वो भी चलती हुई दो मोटरसाइकिलों पर पैर फैलाकर एंट्री लेते हुए। इतने सालों में अजय ने अपने स्टंट खुद करने वाले एक्टर की इमेज बना ली। यही जुनून एक बार फिर सामने आया जब ‘दे दे प्यार दे 2’ के उनके को-स्टार आर. माधवन ने एक चौंकाने वाली कहानी शेयर की।

De de Pyar De 2 Still
De de Pyar De 2 Still

बुक माय शो से बात करते हुए माधवन ने बताया, “इन्होंने तो बिना किसी प्रैक्टिस के प्लेन से छलांग लगा दी थी, स्काइडाइविंग की थी… फिल्म में किया था।” इसके बाद अजय ने खुद पूरा किस्सा बताया। और मामला जितना पर्दे पर आसान दिखता है, असल में उतना ही डरावना था। अमेरिका में जिस जगह पर ये स्काइडाइविंग स्टंट शूट होना था, वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि प्रोफेशनल स्टंट टीम पहले से हवा में छलांग मारकर शूट कर रही थी। ये जगह स्काइडाइविंग के लिए काफी मशहूर मानी जाती है। लेकिन जैसे ही अजय वहां पहुंचे, उनकी आंखों के सामने कुछ ऐसा हुआ जिसने किसी भी बहादुर इंसान को हिला दिया होता।

अजय बताते हैं, “जैसे ही मैं पहुंचा, मैंने देखा कि एक आदमी नीचे गिर रहा है क्योंकि उसका पैराशूट नहीं खुला… और मेरी आंखों के सामने उसकी मौत हो गई। और उसके बाद मेरा नंबर था।” इतना बड़ा हादसा देखने के बाद भी अजय को वही खतरनाक स्टंट करना पड़ा। छलांग लगाने से पहले उन्हें कैमरे पर बोलकर एक वीडियो रिकॉर्ड करना पड़ा कि वो ये स्टंट अपनी मर्जी से कर रहे हैं और फिर ढेर सारे कागज साइन करने पड़े जिसमें यह साफ लिखा था कि इसमें जान जाने का खतरा है।

अजय ने ये भी बताया कि उसी जगह पर हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था। उन्होंने कहा, “कुछ ऐसा ही लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ भी हुआ था, लेकिन उनके इंस्ट्रक्टर ने उनके पीछे कूदकर उन्हें बचा लिया था। वहां आपको उनकी तरफ से एक मैसेज भी मिलता है जिसमें लिखा है- ‘थैंक्स फॉर सेविंग माय लाइफ’”।

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को तमाम रिव्यूज में शानदार रेटिंग मिली है। बड़े समीक्षकों ने इस फिल्म को मनोरंजक बताया है। अजय देवगन के साथ आर.माधवन की खूब तारीफ हो रही है। लीड रोल में अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह हैं, जो पहले पार्ट का भी हिस्सा थीं। लोग भी इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। उन्हें सबसे अच्छा यह लग रहा है कि फिल्म तो वहीं से शुरू किया गया जहां पर पहली फिल्म खत्म हुई थी। लव रंजन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई भी बढ़िया है। पहले ही दिन इसने 9.45 करोड़ रुपए की कमाई टिकट खिड़की पर की है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...