Summary: 15 लाख की घड़ी पाकर रो पड़ीं भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया ने दिया दिल छू लेने वाला सरप्राइज
भारती सिंह को उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने 15 लाख की लग्जरी बुल्गारी सर्पेंटी घड़ी गिफ्ट कर सरप्राइज दिया, जिसे देखकर भारती की आंखें खुशी से भर आईं।
भारती सिंह एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली भारती जल्द ही ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में नजर आएंगी। इस बीच, वह अपने यूट्यूब व्लॉग और पॉडकास्ट के जरिए भी लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हाल ही में भारती ने अपने व्लॉग में एक बहुत ही भावुक पल शेयर किया जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया। इसके ज़रिए उन्होंने बताया कि उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने उन्हें लगभग 15 लाख रुपये की लग्जरी बुल्गारी सर्पेंटी घड़ी गिफ्ट की।
हर्ष ने दिया स्पेशल सरप्राइज
वीडियो में हर्ष ने खुलासा किया कि भारती लंबे समय से इस घड़ी को लेना चाहती थीं, लेकिन कभी खरीद नहीं पाईं। इस बार उन्होंने बिना बताए उनकी इच्छा पूरी कर दी। जैसे ही उन्होंने डिब्बा खोला और घड़ी देखी, भारती की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि यह तोहफा सिर्फ एक घड़ी नहीं, बल्कि उनके पति का प्यार और समझदारी भरा गिफ्ट है।
भारती ने हर्ष का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं काफी समय से इस घड़ी को खरीदना चाहती थी, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ काम आ जाता था। आज जब हर्ष ने इसे गिफ्ट किया तो लगा कि मेरी मेहनत और प्यार दोनों की कद्र हुई है।”

घड़ी पहनने में आई मुश्किल
इस भावनात्मक पल के दौरान एक मजेदार घटना भी हुई। भारती और हर्ष, दोनों ही घड़ी पहनने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। हर्ष ने कई बार कोशिश की लेकिन फिटिंग सही नहीं बैठ रही थी। आखिरकार थोड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने घड़ी भारती के हाथ में पहनाई और दोनों हंस पड़े। इस प्यारे और मजेदार पल ने दर्शकों को भी खूब खुश कर दिया।
सोशल मीडिया पर छा गया कपल
जैसे ही यह व्लॉग सोशल मीडिया पर आया, फैंस ने इस जोड़ी पर प्यार की बौछार कर दी। लोगों ने कहा कि हर्ष और भारती वाकई “कपल गोल्स” हैं। किसी ने हर्ष की समझदारी और सोच की तारीफ की तो किसी ने भारती की सच्ची खुशी को दिल छू लेने वाला बताया। एक यूजर ने लिखा,“भारती की आंखों में जो खुशी थी, वो किसी भी महंगे गिफ्ट से ज्यादा कीमती थी।”
दीपिका कक्कड़ का भी किया ज़िक्र
इसी व्लॉग में भारती ने अपने फैंस को यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से मुलाकात की। उन्होंने दीपिका के साथ अपनी मुलाकात की झलकें शेयर कीं और बताया कि दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। दीपिका ने अपने पॉडकास्ट में अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई अहम अनुभव साझा किए, जिनमें टीवी करियर, पर्सनल लाइफ और हेल्थ से जुड़ी बातें शामिल थीं।
कमबैक की तैयारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती सिंह अब ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के जरिए टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। इस शो में वे फिर से अपनी कॉमिक टाइमिंग और जोशीले अंदाज़ से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। हर्ष लिम्बाचिया भी इस शो में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
भारती ने बताया कि वो इस नए सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “कॉमेडी मेरे लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि मेरा पैशन है। मैं चाहती हूं कि लोग अपनी टेंशन भूलकर मुस्कुराएं। यही मेरी सबसे बड़ी जीत होगी।”
