Summary: परमीत सेठी को पुडिंग कहकर बुलाती थीं अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। हाल ही में मसूरी ट्रिप के दौरान अर्चना ने अपने पति के लिए पुराना निकनेम ‘मेरा पुडिंग’ उजागर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
Parmeet Sethi Nick Name: अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की जोड़ी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि रिश्तों को भी लगातार सींचना होता है और तभी समय के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं। दोनों की मजेदार केमिस्ट्री की झलक सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी नजर आती है। अर्चना पूरन सिंह अपने व्लॉग के जरिए अपनी निजी जिंदगी की झलक देती रहती हैं। हाल ही में इनका परिवार पहाड़ पर छुट्टियों के लिए गया था और इसी व्लॉग में उन्होंने बताया कि वह परमीत सेठी को एक प्यारे नाम से बुलाती हैं। यह नाम एक फ्रेंच डिज़र्ट पर आधारित है।
पहाड़ों की छुट्टियां और परमीत का प्यारा नाम
हाल ही में अर्चना और परमीत अपने परिवार के साथ मसूरी और देहरादून की वादियों में छुट्टियां बिताने पहुंचे। अर्चना ने इस यात्रा की झलकियां अपने व्लॉग में शेयर कीं। पहाड़ी सड़कों पर ड्राइव, चाय की चुस्कियों के साथ बातचीत और पुराने दिनों की यादों ने वीडियो को बेहद खास बना दिया। इसी दौरान अर्चना ने पुराने दिनों का एक राज शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह कभी अपने पति परमीत को मेरा पुडिंग’ बुलाया करती थीं।
परमीत का रीएक्शन
परमीत ने भी इस बात को बड़े चाव से स्वीकार किया और हंसते हुए कहा, “एक जमाना था जब अर्चना मुझे पुडिंग कहती थीं… लेकिन वह जमाना अब चला गया।” इस हल्की फुल्की नोकझोंक ने सभी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। यह पहली बार नहीं है जब अर्चना और परमीत ने अपनी प्यारी और मजेदार बातों से फैंस का दिल जीत लिया, ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।
अर्चना और परमीत का रिश्ता
अर्चना और परमीत की शादी को तीन दशक से अधिक हो चुके हैं, लेकिन उनका रिश्ता अब भी एनर्जी से भरपूर है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और पोस्ट देखकर साफ झलकता है कि वे एक-दूसरे के बेहतरीन दोस्त भी हैं। मजाक, चुटकुले, और कभी-कभी हल्की नोकझोंक उनके रिश्ते की नींव को और मजबूत बनाते हैं। दोनों के दो बेटे हैं, जिनक नाम आर्यमन और आयुष्मान है। टीवी एक्ट्रेस योगिता बिहानी इनके बड़े बेटे की गर्लफ्रेंड हैं। योगिता भी इस ट्रिप पर इनके परिवार के साथ थीं।
अर्चना का करियर
अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और फिल्मों से की थी, लेकिन उनकी असली पहचान टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शोज से बनी। द कपिल शर्मा शो में उनकी हंसी और जोशीले अंदाज ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। उन्होंने 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह शो में जज के रूप में एंट्री की और तब से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।
अर्चना की फीस
रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्चना प्रति एपिसोड लगभग 10 से 12 लाख रुपये तक की फीस लेती हैं। यह केवल उनके प्रोफेशनल जर्नी की सफलता को नहीं दर्शाता, बल्कि इस बात का सबूत है कि उन्होंने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है।

