A woman in a yellow sports bra sits at a table, smiling while holding a glass of green juice, surrounded by fresh fruits, vegetables, and green plants in a bright indoor setting.
A woman in a yellow sports bra sits at a table, smiling while holding a glass of green juice, surrounded by fresh fruits, vegetables, and green plants in a bright indoor setting.

summary : त्योहारों के बाद बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

त्योहारों में मिठाई और तले-भुने पकवान खाने से बिगड़ी तबीयत को सुधारने के लिए गर्म पानी, फाइबर, प्रोटीन और हाइड्रेशन जैसे उपाय बेहद कारगर हैं।
इन आसान घरेलू तरीकों से आप शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं और फिर से हेल्दी रूटीन में लौट सकते हैं।

Body Detox: त्योहार शुरू होते ही घर में मिठाई के साथ-साथ स्वादिष्ट पकवान भी बनने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में रूटीन डाइट फॉलो नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से मोटापा काफी ज्यादा बढ़ जाता है या फिर हमारे शरीर को कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।

ऐसे में आपको ख्याल रखना होता है कि हाई कैलोरी और सैचुरेटेड फैट और रिफाइंड शुगर वाला फूड का सेवन कम से कम किया जा सके और इसी के साथ अपने बॉडी को डिटॉक्स करना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है तो आप इन तरीके से अपने बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं।

सुबह उठकर 1 गिलास पिए गर्म पानी

Water being poured into a clear glass mug on a reflective surface, with visible bubbles forming inside and a softly blurred warm-toned background.
body detoxification at home

आपको अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी के साथ करनी चाहिए। एक गिलास में गर्म पानी कर ले और उसमें आधा चम्मच नींबू का रस डालें और सुबह-सुबह उठने के बाद इसका सेवन करें। नींबू पानी शरीर को तेजी से डिटॉक्स करने का काम करता है।

प्रोटीन के जरिए करें शरीर की सफाई

वजन घटाने के लिए प्रोटीन सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। प्रोटीन हमारे मांसपेशियों को भी मजबूत बनाने का काम करता है। इसीलिए अपनी डाइट में अंडे, चिकन, बीन्स, दाल, फल इन सभी चीजों को शामिल कर सकते हैं। यह आपकी भूख को भी कंट्रोल करता है और कैलोरी की मात्रा को भी घटाता है।

नेचुरल तरीके से करें डिटॉक्सिफिकेशन

A bowl of freshly chopped vegetables including carrots, cucumbers, red onions, green chilies, and mint leaves, placed on a woven surface for a vibrant and healthy presentation.
body detoxification at home

फाइबर को एक नेचुरल तरीके का डिटॉक्सिफाइंग एजेंट माना जाता है। अगर आप अपनी डाइट में बहुत सारा फाइबर शामिल कर लेते हैं तो यह आपके शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आप खीरा, गाजर, सलाद, स्प्राउट्स और हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल कर सकते हैं। इससे आपके शरीर के अंदर की मजबूती बनी रहती है।

एक बार मे अधिक भोजन न करें

पूरे दिन का डाइट चार्ट पहले से तैयार कर ले। हेल्दी फूड और समय की बचत के अनुसार अपनी डाइट तैयार करें। आपको थोड़ा-थोड़ा कई बार खाना चाहिए। ऐसे में आपको भूख कम लगती है और ओवर ईटिंग की आदत से भी बच सकते हैं।

अपने शरीर को हाइड्रेट रखें

त्यौहार में हम अक्सर ही अनहेल्दी खाना खा लेते हैं जिसके बाद बॉडी को डिटॉक्स करना जरूरी होता है। ऐसे में बेहतर हो अपने शरीर को हाइड्रेट रखें। दिन में कम से कम आपको 8 से 9 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। इससे आपके शरीर के सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं। पानी पीने से एनर्जी बनी रहती है और पाचन तंत्र भी अच्छा होता है।

फल और सब्जियों का सेवन करें

A wicker basket filled with fresh fruits and vegetables including tomatoes, cucumbers, cauliflower, bell peppers, apples, pears, grapes, and herbs, arranged on a wooden surface in an outdoor garden setting
body detoxification at home

आपको अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा फैट्स जैसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी डाइट में आप ताजा फल, सब्जियां, दाल, नट्स, सीट्स इन सभी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मीट से करना चाहिए परहेज

त्योहार खत्म होने के बाद अपने पाचन तंत्र पर कम से कम दबाव डालना चाहिए। इसीलिए आप अपने भोजन को थोड़ा हल्का ही रखें। खाने में मीट का परहेज करें और प्लांट प्रोटीन की मात्रा को बढ़ावा दें।

अच्छी नींद जरूर ले

A person lying in bed under a white comforter in a dimly lit room, with a wooden headboard, white pillow, wall-mounted lamp, and a slightly open white door allowing soft light to enter.
body detoxification at home

हमारी सेहत पर नींद का असर बहुत ही ज्यादा पड़ता है।  ऐसे में त्यौहार खत्म होने के बाद अच्छी नींद लेनी चाहिए। सोने से पहले आप एक कप दूध का सेवन करें। जिसमें आप दालचीनी, अदरक पाउडर, गुड डाल लें। इससे आपकी इम्यून सिस्टम मजबूत होती है और आपको नींद भी अच्छी आती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...