Dance on Chaiyya Chaiyya Viral Video

Summary: लद्दाख की सड़कों पर शाहरुख खान फैंस का 'छैया छैया' डांस बना इंटरनेट सेंसेशन

लद्दाख की सड़कों पर शाहरुख खान फैंस का ‘छैया छैया’ डांस हुआ वायरल, मिला भारी रिस्पॉन्स। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

Dance on Chaiyya Chaiyya in Ladakh: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो काफी वायरल भी होते हैं। अब इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब धूम मचा रहा है। दोस्तों के डांस का ये वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लद्दाख का है, घूमने निकले दोस्तों के एक ग्रुप ने इंटरनेट पर अपने डांस से ये साबित कर दिखाया है कि वे शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं। शाहरुख खान के एवरग्रीन हिट सॉन्ग ‘छैया छैया’ पर आधारित उनका वीडियो न केवल वायरल हुआ है बल्कि यूट्यूब इंडिया से भी इसे तारीफ मिली है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के सचिन गुप्ता (@sachinn_9) के अकाउंट शेयर किया गया। इस क्लिप में वे और उनके तीन दोस्त लद्दाख की घुमावदार घाटियों की बैकग्राउंड में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैज़ुअल कपड़े पहने और ऊर्जा से भरपूर, वे शाहरुख खान के आइकॉनिक पोज़ में नाचने से पहले हर ताल के साथ स्टेप्स मिला रहे हैं।कैप्शन में लिखा था: “सभी को असाइनमेंट समझ आ गया। सिर्फ़ 4 शाहरुख़ फ़ैन लड़के लद्दाख की अपनी रोड ट्रिप पर.” ऑनलाइन अपलोड होने के बाद से इस वीडियो को 11.9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।

Dance On Chaiyya Chaiyya Viral Video
Dance On Chaiyya Chaiyya Viral Video

सोशल मीडिया पर यूज़र्स वीडियो पर जमकर तारीफ कर रहे हैं, जो शाहरुख खान के फैंस के लिए वाकई एक बड़ा तोहफ़ा है। एक यूज़र ने कहा, “शानदार जगह, शांत लोग और बेहतरीन डांस स्टेप्स,” जबकि दूसरे ने कहा, “मुझे यह शख्स बहुत पसंद है.” एक यूज़र ने इसे “इंस्टाग्राम पर सबसे अच्छी चीज़” बताया। यहां तक ​​कि यूट्यूब इंडिया ने भी कमेंट सेक्शन में शामिल होकर लिखा, “सारा संघर्ष सार्थक रहा.”लद्दाख घूमने निकले दोस्तों के एक समूह ने इंटरनेट पर अपने डांस से ये साबित कर दिखाया है कि वे शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं। दोस्तों के डांस का ये वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। शाहरुख खान के एवरग्रीन हिट सॉन्ग ‘छैया छैया’ पर आधारित उनका वीडियो न केवल वायरल हुआ है, बल्कि यूट्यूब इंडिया से भी इसे तारीफ मिली है।

Boys go viral on the internet by doing Shahrukh Khan's dance step
Boys Go Viral on the internet by doing Shahrukh Khan Dance Step

बता दें, छैया छैया गाने वाली फ़िल्म का नाम दिल से है, जो 1998 में रिलीज़ हुई थी। यह गाना शाहरुख खान और मलायका अरोड़ा पर फिल्माया गया था और यह भारतीय पॉप-लोक गीत है। ‘छैया छैया’ गाना, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज किया और गुलजार ने लिखा, भारतीय सिनेमा का एक आइकॉनिक गाना है। शाहरुख खान के प्रशंसक इस गाने को हमेशा से पसंद करते हैं। फैंस ने कमेंट्स में इस ग्रुप की तारीफ की और शाहरुख के लिए अपने प्यार को जाहिर किया। शाहरुख खान का स्टारडम और उनके गानों का जादू आज भी उनके फैंस में बरकरार है और लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...