Overview:
हर महिला हमेशा सबसे अलग, गॉर्जियस और ब्यूटीफुल नजर आना चाहती है। ऐसे में सही आउटफिट को चुनना जरूरी है। एक ऐसा फैब्रिक जो पहनने में लाइट वेट और दिखने में हैवी हो।
Tissue Silk Saree: शादी फंक्शन का धमाल हो या पार्टीज की मस्ती, हर महिला हमेशा सबसे अलग, गॉर्जियस और ब्यूटीफुल नजर आना चाहती है। ऐसे में सही आउटफिट को चुनना जरूरी है। एक ऐसा फैब्रिक जो पहनने में लाइट वेट और दिखने में हैवी हो। यही कारण है कि एक बार फिर से टिशू और कोरा सिल्क ट्रेंड में आ गया है।
गोल्डन अवतार में जाह्नवी
बॉलीवुड की ‘परम सुंदरी’ गर्ल जाह्नवी कपूर अपने ट्रेडिशनल अवतार के कारण महिलाओं और युवतियों की रोल मॉडल बनी रहती हैं। उनका गोल्डन लुक सभी का दिल जीत लेता है। गोल्ड हैंडवोवन टिशू लहंगा और क्लासिक डोरी ब्लाउज के साथ पेपर टिशू दुपट्टा कैरी करके आप भी ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। हैवी ब्लाउज इस लहंगे को रॉयल लुक दे रहा है। साथ में एक्ट्रेस ने पहनी है ट्रेडिशनल ज्वैलरी। जाह्नवी का यह लुक किसी भी फंक्शन और शादि के लिए परफेक्ट है। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया यह लहंगा पट्टू पावड़ाई से प्रेरित है।
शियर साड़ी में दिखें परफेक्ट
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 50 की उम्र में भी एकदम परफेक्ट और फिट नजर आती हैं। उनका हर लुक कमाल होता है। और ऐसा ही शानदार है उनका यह टिशू साड़ी अवतार। यह बैगी कलर की साड़ी एकाया बनारस से है। इस सेल्फ स्ट्राइप साड़ी को शिल्पा ने हैवी और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ वियर किया है। सिंपल होते हुए भी इस साड़ी की चमक लाजवाब है। यह काफी लाइट वेट भी होती है।
लाइट वेट साड़ी की शानदार चमक
बॉलीवुड की शान एक्ट्रेस रेखा 70 की उम्र में भी अपने फैशन और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं। रेखा टिशू और कोरा सिल्क दोनों ही फेब्रिक काफी पसंद करती हैं। कोरा सिल्क साड़ी में प्राकृतिक चमक होती है। जिसके कारण यह लाइट वेट होते हुए भी काफी ग्रेसफुल रहती है। रेखा की इस प्याजी पिंक साड़ी को डिजाइन किया है डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने। साड़ी में गोटा प्लीटिंग की गई है। साड़ी के साथ रेखा ने चूड़ीदार स्लीव्स का सिग्नेचर डिटेल वाला ब्लाउज वियर किया है। यह लुक हर उम्र की महिला पर अच्छा लगता है।
कंट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज करें ट्राई
अगर आप घर के किसी फंक्शन और शादी के लिए हैवी लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की यह पर्पल साड़ी एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस टिशू सिल्क साड़ी के साथ सुरभि ने स्टाइलिश ब्रॉकेट ब्लाउज वियर किया है। वहीं पूरी साड़ी में हैवी बॉर्डर वर्क है, जो काफी ग्रेसफुल लग रहा है।
कुछ डिफरेंट करें वियर
ट्रेडिशनल के साथ ही अगर आप कुछ मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस रसिका दुगल का यह लुक अपना सकती हैं। इस सिल्वर साड़ी पर ब्लैक बॉर्डर लगा है। साथ में रसिका ने ब्रोकेड जैकेट वियर की है। इस जैकेट के कारण ही आपको मॉर्डन लुक मिल सकता है। आप भीड़ में अलग नजर आएंगी।
टिशू में चुनें कुछ अलग
सिंपल टिशू साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा की यह साड़ी चुन सकती हैं। सोनम ने अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की इस व्हाइट एंड गोल्डन साड़ी में सेल्फ सिल्वर प्रिंट है। वहीं बॉर्डर पर किया गया जरदोजी वर्क इसे हैवी लुक दे रहा है।
