Overview: गोल्ड ज्वैलरी के साथ करें कुछ ऐसा मेकअप
अगर आप गोल्ड ज्वैलरी पहनकर एक स्टनिंग और बैलेंस्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आपका मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Makeup with Gold Jewellery: जब भी हम खुद को रेडी करती हैं तो उस समय एक्सेसरीज का बहुत बड़ा रोल होता है। एक्सेसरीज सिंपल से लुक को भी एक स्टेटमेंट टच दे सकती हैं। यूं तो आज के समय में एक्सेसरीज में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, लेकिन गोल्ड ज्वैलरी की बात ही कुछ और है। फैशन और स्टाइलिंग में भले ही कितने भी ट्रेंड क्यों ना आ जाएं, लेकिन गोल्ड ज्वैलरी का क्रेज कभी भी कम नहीं होता। अक्सर फैमिली फंक्शन से लेकर त्योहारों तक, हम अक्सर गोल्ड ज्वैलरी को स्टाइल करना पसंद करती हैं। यह हमारे लुक को तुरंत ही रॉयल और क्लासी बना देता है।
हालांकि, गोल्ड ज्वैलरी पहनकर आप एक स्टनिंग और बैलेंस्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मेकअप पर भी उतना ही फोकस करें। गोल्ड ज्वैलरी पहनते समय अगर मेकअप फीका या गलत शेड में हो जाए तो सोने की चमक भी फीकी पड़ जाती है। वहीं, कभी-कभार हम गलती से ज़रूरत से ज़्यादा मेकअप कर लेती हैं तो इससे ज्वैलरी की वो असली खूबसूरती सामने नहीं आ पाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको गोल्ड ज्वैलरी के साथ मेकअप करते हुए फॉलो करना चाहिए-
बेस को रखें स्मूद

मेकअप करते हुए बेस पर खासा ध्यान दिया जाना चाहिए। खासतौर से, जब आप गोल्ड ज्वैलरी पहन रही हैं तो यह खुद ब खुद आपकी स्किन को और भी ज्यादा उभार देगी, इसलिए मेकअप का बेस एकदम स्मूद और नेचुरल ही रखें। मेकअप बेस के लिए हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। कोशिश करें कि आप हैवी फाउंडेशन ना लगाएं। एक बार फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बे कवर करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। साथ ही, ऊपर से हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाकर फ्रेश-मैट लुक क्रिएट करें।
आंखों को करें हाइलाइट

मेकअप करते हुए आंखों को हाइलाइट करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगता है और वह गोल्ड ज्वैलरी को कॉम्पलीमेंट भी करता है। आंखों को हाइलाइट करने के लिए आप हल्का गोल्ड या ब्रॉन्ज शिमर आईशैडो लगाएं। क्रीज़ में कॉपर या ब्राउन ब्लेंड करें। इससे आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। अपनी आंखों पर आप ब्लैक आईलाइनर से शार्प विंग बनाएं। आई मेकअप को कंप्लीट टच देने के लिए काजल और मस्कारा लगाना ना भूलें।
चुनें वॉर्म टोन

जब आपने गोल्ड ज्वैलरी को स्टाइल किया है तो उसके साथ ब्रॉन्ज, पीच, कोरल और ब्राउन जैसे शेड्स को अपने मेकअप का हिस्सा बनाएं। ये वार्म टोन ना केवल चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाते हैं, बल्कि ज्वैलरी की चमक को और बैलेंस करते हैं। ब्लश को भी आप वॉर्म ही रखें। गोल्ड ज्वैलरी के साथ पीच या कोरल ब्लश सबसे अच्छा लगेगा। पिंक ब्लश को गोल्ड ज्वैलरी के साथ अवॉयड करें। वहीं, मेकअप करते हुए हाईलाइटर लगाना ना भूलें। चीकबोन्स, ब्रो बोन और नोज ब्रिज पर गोल्डन हाइलाइटर लगाएं। ये ज्वैलरी के ग्लो को कॉम्पलीमेंट करेंगे और इससे आपका चेहरा काफी ग्लोइंग नजर आएगा।
