Summary: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-लव स्टोरी ने बढ़ाई फैन्स की उत्सुकता
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी ‘थामा’ का टीजर रिलीज हो गया है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने फैन्स का दिल जीत लिया।
Thama First Teaser Released: दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने भारतीय सिनेमा को हॉरर-कॉमेडी का नया स्वाद दिया है। ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिया था। अब इसी यूनिवर्स में एक नई फिल्म ‘थामा’ आ रही है, जिसका टीजर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी होगी।
‘थामा’ के टीज़र ने किया इम्प्रेस
‘थामा’ का टीजर मैडॉक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। महज कुछ सेकंड का यह वीडियो दर्शकों को रोमांस और डर के अनोखे मेल का अहसास कराता है। टीजर की शुरुआत जंगल के सीन से होती है, जहां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। यहां एक सवाल गूंजता है- “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?” इस पर रश्मिका का जवाब आता है-“100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।”
यह डायलॉग फिल्म के प्लॉट की ओर इशारा करता है, जहां प्यार और अनंत का वादा किसी अलौकिक रहस्य से जुड़ा हुआ लगता है।
आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री
फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों के फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुके हैं और फैन्स उनकी केमिस्ट्री को लेकर उत्साहित हैं। आयुष्मान जहां अपनी नेचुरल एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं रश्मिका अपने मासूम अंदाज और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग ‘थामा’ को एक नई ऊर्जा देने वाली है।
थामा का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जो अनोखी कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मराठी और हिंदी दोनों फिल्मों में काम किया है और खासकर हॉरर व कॉमेडी जॉनर में अपनी अलग पहचान बनाई है। थामा के जरिए आदित्य, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स को रोमांस के साथ जोड़कर एक नया ट्विस्ट देने वाले हैं। फैन्स उत्सुक हैं कि उनकी यह विज़न इस हॉरर-लव स्टोरी को किस तरह बड़े परदे पर एक अनोखा अनुभव बनाएगी।
हॉरर और रोमांस का अनोखा संगम
मैडॉक फिल्म्स का यूनिवर्स अब तक हॉरर और कॉमेडी पर आधारित रहा है, लेकिन ‘थामा’ इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म होगी जिसमें रोमांटिक एंगल को मजबूती से जोड़ा गया है। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को डराएगी बल्कि एक इमोशनल लव स्टोरी भी पेश करेगी। यही वजह है कि इसे लेकर दर्शकों में डबल उत्साह है।
थामा में रश्मिका मंदाना का किरदार ‘तारका’
लुक पोस्टर के मुताबिक, रश्मिका मंदाना फिल्म थामा में ‘तारका’ के किरदार में नजर आएंगी। कैप्शन में लिखा गया है— “हम पेश कर रहे हैं रश्मिका मंदाना को तारका के रूप में, जो पहली किरण है।” पोस्टर में रश्मिका हरे गाउन में बेहद तीखे अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
थामा में आयुष्मान खुराना का किरदार ‘आलोक’
फिल्म थामा में आयुष्मान खुराना का किरदार ‘आलोक’ होगा। उनका पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा— “हम पेश कर रहे हैं आयुष्मान खुराना को आलोक के रूप में, जो मानवता की आखिरी उम्मीद है।” बाकी लुक्स की तुलना में आयुष्मान का अंदाज ज्यादा शांत और संयमित दिखाई देता है।
थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खतरनाक लुक ‘यक्षासन’
फिल्म थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘यक्षासन’, यानी “अंधकार का राजा” बने नजर आएंगे। उनके लुक पोस्टर में उनका अंदाज बेहद खतरनाक और विलेनियस दिखता है, जो फिल्म के हॉरर और रोमांच को और गहराई देगा।
थामा में परेश रावल का किरदार ‘राम बजाज गोयल’
फिल्म थामा में परेश रावल का किरदार ‘मिस्टर राम बजाज गोयल’ होगा। मेकर्स ने उनका पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, “पेश कर रहे हैं परेश रावल को मिस्टर राम बजाज गोयल के रूप में, जो हमेशा कॉमेडी में ट्रैजेडी ढूंढते हैं।“ उनके इस दिलचस्प किरदार से फिल्म में हास्य और गंभीरता का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।
‘स्त्री’ से ‘थामा’ तक का सफर
‘स्त्री’ ने 2018 में रिलीज होकर दर्शकों को एक अलग तरह का सिनेमा दिया। इसके बाद ‘स्त्री 2’ की सफलता ने इस यूनिवर्स को और मजबूत बना दिया। अब ‘थामा’ इस सीरीज की अगली कड़ी है, लेकिन इसमें रोमांस का एंगल जुड़ने से कहानी और भी दिलचस्प हो गई है। यह फिल्म उन लोगों के लिए खास होगी जो हॉरर के साथ इमोशनल टच भी पसंद करते हैं।
दर्शकों की उम्मीदें
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी हैं। आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का मानना है कि ‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स की अब तक की सबसे अलग और यूनिक फिल्म हो सकती है।
कुल मिलाकर, ‘थामा’ का टीजर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है। रोमांस और हॉरर के मेल से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी के साथ यह फिल्म मैडॉक यूनिवर्स को एक नया मोड़ देने वाली है।

